Puja Special Trains: गोरखपुर से कोयंबटूर, पटना से सिकंदराबाद, रेलवे चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें डिटेल्स
Indian Railways कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कन्फर्म सीट दी जा सके और वे ट्रेनों में आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा कर सकें. इसी सिलसिले में रेलवे ने गोरखपुर से कोयंबटूर और पटना से सिकंदराबाद के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
Puja Special Trains: जैसे-जैसे दीपावली और छठ पूजा की तारीखें करीब आ रही हैं, वैसे-वैसे ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग तेजी से बढ़ती जा रही है. भारत में कोरोनावायरस के मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में लोग अपने-अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए ट्रेनों में सवार होकर घर जाने की तैयारियां कर रहे हैं. ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कन्फर्म सीट दी जा सके और वे ट्रेनों में आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा कर सकें. इसी सिलसिले में रेलवे ने गोरखपुर से कोयंबटूर और पटना से सिकंदराबाद के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने इन दोनों स्पेशल ट्रेनों की जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं.
गोरखपुर-कोयंबटूर-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर से कोयंबटूर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05303, गोरखपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 8.30 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 7.25 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी. इसी तरह, कोयंबटूर से गोरखपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05304, कोयंबटूर-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 11 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को तड़के 4.40 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 8.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, उरई, वीरंगना लक्ष्मीबाई, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर, पेराम्बुर, काटपाड़ी, जोलारपेटै, सेलमू, इरोड और तिरुप्पुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी का 1, थर्ड क्लास एसी के 2, स्लीपर क्लास के 10, जनरल क्लास के 7 कोच समेत कुल 22 डिब्बे लगाए जाएंगे.
पटना-सिकंदराबाद-पटना साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन
पटना से सिकंदराबाद तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03281, पटना-सिकंदराबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात में 23.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. इसी तरह, सिकंदराबाद से पटना के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03282, सिकंदराबाद-पटना साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 15.25 बजे सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी और सोमवार को आधी रात 12.30 बजे पटना पहुंचेगी.
ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागज नगर, मंचिर्याल, पेद्दपल्ली और काजीपेट रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. पटना और सिकंदराबाद के बीच चलाई जाने वाली इस पूजा स्पेशल ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी का 1, थर्ड क्लास के 3, स्लीपर क्लास के 11, जनरल क्लास के 4 कोच समेत कुल 21 डिब्बे लगाए जाएंगे.