Indian Railways: भारतीय रेल के पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने कहा है कि छपरा-बलिया रेल सेक्शन के गौतमस्थान और मांझी रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैक डबलिंग का काम किया जा रहा है. रेल लाइन के दोहरीकरण के इस काम की वजह से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. रेलवे के मुताबिक गौतमस्थान और मांझी रेलवे स्टेशनों के बीच होने वाले ट्रैक डबलिंग की वजह से कई ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए प्रभावित होने वाली ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं.

रास्ते में रोक कर चलाई जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स

  • 14 जनवरी को नई दिल्ली से जयनगर के लिए प्रस्थान करने वाला गाड़ी संख्या- 12562, नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 270 मिनट और 15 जनवरी को रास्ते में 70 मिनट रोक कर चलाई जाएगी.
  • 13 जनवरी को अमृतसर से जयनगर के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 04652, अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 270 मिनट और 15 जनवरी को रास्ते में 70 मिनट रोक कर चलाई जाएगी. 
  • 13 जनवरी और 15 जनवरी को जयनगर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 14649, जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस रास्ते में 120 मिनट रोक कर चलाई जाएगी. 
  • 13 जनवरी और 15 जनवरी को बरौनी से गोंदिया के प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 15231, बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 90 मिनट और 14 जनवरी को रास्ते में 75 मिनट रोक कर चलाई जाएगी. 
  • 14 जनवरी को अमृतसर से जयनगर के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 14650, अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना  एक्सप्रेस रास्ते में 40 मिनट तक रोक कर चलाई जाएगी. 
  • 15 जनवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 11061, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस रास्ते में 180 मिनट तक रोक कर चलाई जाएगी.
  • 16 जनवरी को जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 11062, जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस रास्ते में 30 मिनट तक रोक कर चलाई जाएगी. 
  • 14 जनवरी को गोरखपुर से कोलकाता के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 15050, गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस रास्ते में 60 मिनट तक रोक कर चलाई जाएगी.

रेलवे ने अपील की है कि यात्री अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकलने से पहले भारतीय रेल की हेल्पलाइन नंबर- 139 पर कॉल करके अपनी ट्रेन और यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर लें. रेल यात्री भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ पर भी जा सकते हैं.