मणिपुर हिंसा के बीच राहत देने में जुटी रेलवे, जरूरी सामान लेकर गुवाहाटी से निकली पहली मालगाड़ी
North East Frontier Railway to Manipur: मणिपुर में खाद्यान्न और अन्य आवश्यक सामग्री के संकट के बीच पहली मालगाड़ी सोमवार को गुवाहाटी से राज्य के तमेंगलोंग जिले के खोंगसांग रेलवे स्टेशन पहुंची.
North East Frontier Railway to Manipur: जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में खाद्यान्न और अन्य आवश्यक सामग्री के संकट के बीच पहली मालगाड़ी सोमवार को गुवाहाटी से राज्य के तमेंगलोंग जिले के खोंगसांग रेलवे स्टेशन पहुंची. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के बाद, जो 29 मई से 1 जून तक मणिपुर में थे, रेलवे प्राधिकरण ने असम के परिवहन विभाग के सहयोग से रविवार को खाद्यान्न और आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाली पहली मालगाड़ियों को मणिपुर के लिए रवाना किया. ट्रेन के खोंगसांग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद थे.
जरूरी सामान लेकर निकली ट्रेन
सिंह ने बाद में ट्वीट किया, "आज खोंगसांग रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन मालगाड़ी के महत्वपूर्ण आगमन को देखकर खुशी हुई. यह विकास मणिपुर के लोगों के लिए ढेर सारे अवसरों की शुरुआत करता है, माल और आवश्यक वस्तुओं के त्वरित परिवहन का वादा करता है. निर्बाध रसद निस्संदेह औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी, व्यापार को बढ़ाएगी और अंततः जीवन की समग्र गुणवत्ता में वृद्धि करेगी."
In a first, North East Frontier Railway’s mixed freight train carrying essential commodities (potato, rice, sugar, onion and other food products) reached Khongsang station in Manipur. pic.twitter.com/2SVaiRcsX8
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 24, 2023
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
"इस महत्वपूर्ण पहल के माध्यम से राज्य की आर्थिक संभावनाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूं."
कहां क्या लेकर निकली ट्रेन
महाराष्ट्र से प्याज, पश्चिम बंगाल से आलू और असम से एफएमसीजी उत्पाद पहले ही मणिपुर के लिए बुक किए जा चुके हैं. NFR के प्रमुख PRO सब्यसाची डे ने कहा कि तामेंगलांग जिले में खोंगसांग रेलवे स्टेशन को आवश्यक वस्तुओं और अन्य खाद्य पदार्थों की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए खोल दिया गया है. खोंगसांग नवीनतम स्टेशन है जिसे 2022 में जिरीबाम-इम्फाल नई लाइन परियोजना में चालू किया गया था.
हिंसा को लेकर निलंबित ट्रेन
एनएफआर 111 किमी लंबी जिरीबाम-इम्फाल रेलवे परियोजना का निर्माण कर रहा है, जिसने पहले ही 94 प्रतिशत की भौतिक प्रगति हासिल कर ली है और इस साल दिसंबर तक पूरा होने वाला है. सीपीआरओ ने कहा कि मणिपुर में मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण लाइन को पहले निलंबित कर दिया गया था, रेलवे के माध्यम से वस्तुओं को बुक करने के लिए मणिपुर स्थित व्यापारियों की सुविधा के लिए इम्फाल में एक विपणन निरीक्षक को विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है.
व्यापारियों के किसी भी प्रश्न के लिए मार्केटिंग इंस्पेक्टर चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे. अधिकारी ने कहा, मणिपुर के सभी व्यापारी अब खोंगसांग स्टेशन से आवश्यक वस्तुओं की बुकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. डे ने कहा कि राज्य के लिए विशेष विचार के तहत फिलहाल वैगनों की टुकड़ों में बुकिंग की अनुमति दी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:20 PM IST