यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर, रेलवे चलाएगी उर्स स्पेशल ट्रेन, पढ़ें डीटेल्स
Indian Railways: ख्वाजा गरीब नवाज (Khwaza Garib Nawaz) के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भारतीय रेल कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने कुछ और उर्स स्पेशल ट्रेन (Urs Special Train) चलाने की घोषणा की है
Indian Railways: अजमेर के प्रसिद्ध उर्स मेले में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ख्वाजा गरीब नवाज (Khwaza Garib Nawaz) के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भारतीय रेल कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने कुछ और उर्स स्पेशल ट्रेन (Urs Special Train) चलाने की घोषणा की है. इससे सिर्फ ख्वाजा गरीब नवाज के श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं, बाकी सामान्य यात्रियों को भी काफी सुविधाएं मिलेंगी. उत्तर मध्य रेलवे ने कहा है कि ये स्पेशल ट्रेनें सिर्फ 1 ट्रिप ही लगाएगी.
मदार जंक्शन-आसनसोल उर्स स्पेशल ट्रेन
मदार जंक्शन (Madar Junction) से आसनसोल तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09663, मदार जंक्शन-आसनसोल उर्स स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी, 2023 को दोपहर 13.00 बजे मदार जंक्शन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में, आसनसोल (Asansol) से मदार जंक्शन तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09664, आसनसोल-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी, 2023 को तड़के 01.40 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन तड़के 01.30 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी.
हावड़ा-दुरई-आसनसोल उर्स स्पेशल ट्रेन
हावड़ा से दुरई तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03021, हावड़ा-दुरई उर्स स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी, 2023 को दोपहर 1.00 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 20.30 बजे दुरई पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में, दुरई से आसनसोल तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03022, दुरई-हावड़ा उर्स स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी, 2023 को रात 12.15 बजे दुरई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 6.00 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन
बरौनी से अजमेर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05285, बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी, 2023 को सुबह 6.30 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 17.30 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में, अजमेर से बरौनी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05286, अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी, 2023 को सुबह 8.45 बजे अजमेर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 21.15 बजे बरौनी पहुंचेगी.