Indian Railways: रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल दिन-रात काम कर रही है. इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ बिना टिकट और अनियमित टिकट के साथ सफर करने वाले, स्टेशन परिसर और ट्रेन में गंदगी फैलाने वाले, नियमों के खिलाफ यात्री कोच में सामान ले जाने वाले यात्रियों के खिलाफ नियमित अभियान भी चलाया जाता है. इसी क्रम में रेलवे प्रशासन द्वारा बिना टिकट यात्रा पर लगाम कसने के लिए रेलवे स्टेशनों पर अभेद टिकट चेकिंग प्रणाली (Fortress Check) का इस्तेमाल कर सोमवार, 22 अगस्त को प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान कुल 610 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे 4,65,040 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 487 यात्रियों से वसूला गया 4,04,880 रुपये का जुर्माना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल के वाणिज्य विभाग द्वारा प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में फोरट्रेस चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक दिन में अवैध तरीके से रेल से सफर करने के 610 मामले पकड़े गए, जिनसे 4,65,040 रुपये का जुर्माना वसूला गया. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 487 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनके कुल 4,04,880 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

रेलवे के इस अभियान में 10 ट्रेनों की हुई चेकिंग, 28 TTE थे शामिल

इसके अलावा रेल परिसर और ट्रेन के अंदर गंदगी फैलाने वाले तीन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. इतना ही नहीं, अनियमित रूप से रेल यात्रा कर रहे 120 अन्य यात्रियों को भी पकड़ा गया, जिनसे 59,860 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. इस प्रकार एक दिन में कुल 610 यात्रियों से 4,65,040 रुपये की आय प्राप्त हुई. इस टिकट चेकिंग अभियान में कुल 10 ट्रेनों में जांच की गई. इस अभियान में प्रयागराज के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के साथ चेकिंग स्टाफ के 28 TTE मौजूद रहे.