WOW! Railways ने बनाया 180 Kmph की रफ्तार वाला इंजन, बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड
ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए रेलवे (Indian Railways) कई कोशिशें कर रहा है. इसी दिशा में पश्चिम बंगाल स्थित चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स फैक्ट्री ने एक खास इंजन तैयार किया है. ये इंजन 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है.
ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए रेलवे (Indian Railways) कई कोशिशें कर रहा है. इसी दिशा में पश्चिम बंगाल स्थित चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स फैक्ट्री ने एक खास इंजन तैयार किया है. ये इंजन 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है.
रेलवे की इस फैक्ट्री ने बनाया ये इंजन
चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स फैक्ट्री को 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चला कर टेस्ट भी किया जा चुका है. इस इंजन को मेक इन इंडिया अभियान के तहत बनाया गया है. इस तरह के इंजनों का इस्तेमाल आने वाले समय में राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और तेजस जैसी ट्रेनों में किया जाएगा.
नई दिल्ली - हावड़ा रूट पर ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाए जाने से नई दिल्ली से हावड़ा के बीच यात्रा के समय में 5 घंटे से अधिक की कमी आएगी. इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ियां चलाई जा सकेंगी.