भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोशन लिमिटेड ( IRSDC) ने चंड़ीगढ़ रेलवे स्टेशन (Chandigarh Railway Station) के डेवलपमेंट के लिए Request for proposal (RFP) मंगाया है. इस प्रस्ताव के तहत इस स्टेशन को प्राइवेट प्लेयर को स्टेशन के आसपास पड़ी जमीनें डेवलपमेंट के लिए 99 साल की लीज पर दी जाएंगी. 08 फरवरी 2021 से स्पेशन की इन जमीनों के लिए बिडिंग की जा सकेगी. htpps://www.etenders.gov.in/eprocure/app के जरिए बिडिंग की जा सकेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRSDC कई स्टेशनों को डेवलप कर रहा है IRSDC is developing railway stations

IRSDC पूरे देश में रेलवे स्टेशनों के करीब खाली पड़ी जमीनों के डेवलपमेंट का काम कर रहा है. इन खाली पड़ी जमीनों का कॉमर्शियल इस्तेमाल होगा.  यहां होटल, शॉपिंग, कॉम्पलेक्स , रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी.  इन खाली जमीनों का डेवलपमंट प्राइवेट कंपनियों की मदद से किया जाएगा.  

यात्रियों को देनी होगी user development fee

आने वाले दिनों में आपका ट्रेन से सफर कुछ महंगा हो सकता है. जल्द ही आपको एयरपोर्ट की तरह ही रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर भी 'user development fee' देनी पड़ेगी. भारतीय रेलवे, स्टेशनों के री डेवलपमेंट के लिए  यात्रा करने पर यात्रियों से ' UDF' वसूलने की तैयारी कर रहा है. रेल मंत्रालय ने UDF charge को लेकर कैबिनेट नोट (cabinet note) जारी कर दिया है. खबरों के मुताबिक नीति आयोग (NITI Aayog) से चर्चा के बाद कैबिनेट नोट जारी किया गया है.

जल्द कैबिनेट से मिल सकती है मंजूरी Can get approval from cabinet soon

सूत्र के मुताबिक अगले एक महीने के भीतर UDF चार्ज को कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है. यात्रियों को अपने टिकट पर 30 से 40 रुपये तक का UDF चार्ज देना पड़ सकता है. खबरों कें मुताबिक अलग-अलग क्लास में सफर के लिए अलग-अलग चार्ज देना पड़ सकता है.

UDF फार्मूले को लेकर सहमति बनी Agreement on UDF formula reached

खबरों के मुताबिक जिस रेलवे स्टेशनों को  प्राइवेट प्लेयर की मदद से यात्रियों के लिए और आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जाएगा, केवल उन स्टेशन से यात्रा करने के लिए UDF चार्ज देना होगा.  फरवरी के पहले हफ्ते में रेल मंत्रालय और नीति आयोग के बीच UDF फार्मूला को लेकर सहमति बन गई थी. भारतीय रेलवे कई स्टेशनों के, री डिवेलपमेंट मॉडल पर बिड कर रही हैं, लिहाज़ा सरकार UDF को जल्द नोटिफाई करना चाह रही है ताकि ज्यादा प्राइवेट प्लेयर बिडिंग के लिए आगे आएं.  

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन Notification will be released soon

प्लानिंग के तहत - 4 स्टेशनों पर आने और जाने वाले यात्रियों से उनकी यात्रा के अनुरूप अलग - अलग UDF शुल्क वसूला जाएगा. Railway मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उपक्रम IRSDC (इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलोपमेन्ट कॉर्पोरेशन) को इन रेलवे स्टेशनों के री डेवलपमेंट की ज़िम्मेदारी दी गई है. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी PPP मॉडल पर इन स्टेशनों का री डेवलपमेंट किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक इन स्टेशनों से यात्रा पर कितनी UDF या यूजर डेवलोपमेन्ट फीस लगेगी इसको नोटिफिकेशन जनवरी में निकाला जाएगा. अगले साल, 6 फरवरी 2020 तक 4 स्टेशनों के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.