Indian Railways: भारतीय रेल का उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल सेक्शन पर आने वाले मलासा, लालपुर, पामा रेलवे स्टेशनों के बीच 18 किलोमीटर रेल लाइन का दोहरीकरण करने जा रहा है. इस दोहरीकरण के काम की वजह से नॉन-इंटरलॉकिंग का काम भी किया जाएगा, जिसकी वजह से इस सेक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे द्वारा किए जाने वाले इस काम की वजह से कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रद्द और रोक कर चलाया जाएगा. रेलवे ने प्रभावित होने वाली ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं.

रद्द की जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स

  • गाड़ी संख्या- 01823, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से लखनऊ तक रोजाना चलाई जाने वाली ये ट्रेन 12 फरवरी से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 01824, लखनऊ से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक रोजाना चलाई जाने वाली ये ट्रेन 12 फरवरी से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 11109, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से लखनऊ जंक्शन तक रोजाना चलाई जाने वाली ये ट्रेन 21 फरवरी को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 11110, लखनऊ जंक्शन से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक रोजाना चलाई जाने वाली ये ट्रेन 21 फरवरी को रद्द रहेगी.

आंशिक रद्द रहने वाली ट्रेन

  • गाड़ी संख्या- 01813, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से कानपुर सेंट्रल तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन 12 फरवरी से 21 फरवरी तक कानपुर सेंट्रल के बजाय उरई रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा खत्म करेगी. ये ट्रेन उरई से कानपुर सेंट्रल तक आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या- 01814, कानपुर सेंट्रल से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक चलाई जाने वाली ये ट्रेन 12 फरवरी से 21 फरवरी तक कानपुर सेंट्रल के बजाय उरई से अपनी यात्रा शुरू करेगी. ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल से उरई तक आंशिक रद्द रहेगी.

रास्ते में रोक कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या- 12511, गोरखपुर-कोचूवेली ट्रेन 12 फरवरी को भीमसेन-पामा सेक्शन में 45 मिनट रोक कर चलाई जाएगी.
  • गाड़ी संख्या- 22533, गोरखपुर-यशवंतपुर ट्रेन 13 फरवरी को भीमसेन-पामा सेक्शन में 45 मिनट रोक कर चलाई जाएगी.
  • गाड़ी संख्या- 12521, बरौनी-एर्णाकुलम ट्रेन 14 फरवरी को भीमसेन-पामा सेक्शन में 45 मिनट रोक कर चलाई जाएगी.