भारतीय रेलवे ने गाड़ी संख्या 02502 नई दिल्ली से अगरतला के बीच चलने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन की सर्विस को 10.06.2020 को कैंसिल करने का ऐलान किया है. इस ट्रेन की सेवाओं को 8 जून को अगरतला से कैंसिल किया गया था. इस ट्रेन में टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को जल्द ही पूरा किराया बिना किसी कटौती के रिफंड किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकती है ट्रेन 

नई दिल्ली से अगरतला के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से चलने के बाद कानपुर सेंट्रल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन, पाटलीपुत्र, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कोकराझार, गुवाहाटी, और अगरतला रेलवे स्टेशनों पर रुकती है. 

मिलेगा पूरा रिफंड

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनों में जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन ले रखा था उन्हें पूरा रिफंड देने की बात कही है. जिन यात्रियों ने ई टिकट बुक किया हुआ था उन्हें टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है. IRCTC की ओर से टिकट कैंसिल यात्रियों का पूरा रिफंड उनके खाते में भेज दिया जाएगा.  

अपने आप कैंसिल हो जाएगा टिकट 

IRCTC की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन कैंसिल होने पर ई टिकट (E ticket) को ऑटोमैटिक तरीके से कैंसिल कर दिया जाता है.  यात्रियों को ऑटोमैटिक तरीके से पूरा रिफंड दिया जाता है. रिफंड की राशि यात्रियों के खाते में ट्रांस्फर कर दी जाती है. अगर कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल कराया है तो टिकट कैंसिल करने पर कैंसिलेशन चार्ज काटे जा सकते हैं. ऐसे में यात्री को नुकसान हो सकता है.  ऐसे में यात्रियों को रेलवे की ओर से सलाह दी गई है कि वो अपना ई टिकट कैंसिल न करें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

स्टेशन पर मास्क और सेनेटाइजर के लिए लगी खास मशीन 

रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे लगातार कई प्रयास कर रहा है. लॉकडाउन में राहत के बाद रेलवे ने 230 से अधिक ट्रेनें चलाने शुरू कर दी हैं. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन में चढ़ने के पहले यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है. साथ ही यात्रियों के पास हैंड सेनेटाइजर होने की भी बात कही गई है. अगर आप स्टेशन के लिए निकल चुके हैं लेकिन मास्क और सेनेटाइजर रखना भूल गए हैं तो भी अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. पटना जंक्शन पर, यात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे द्वारा मास्क और सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाई गयी है. यात्री अपनी जरूरत के मुताबिक इन मशीनों के जरिए सेनेटाइजर और मास्क ले सकते हैं. आने वाले दिनों में और भी स्टेशनों पर इस तरह की मशीनें दिखाई देंगी.