रेलयात्री ध्यान दें! इन स्टेशनों पर पांच गुना महंगा हो गया प्लेटफॉर्म टिकट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Indian Railways Platform Tickets: सेंट्रल रेलवे ने चेन पुलिंग की समस्या पर लगाम लगाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को 10 रुपये बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है.
Indian Railways Platform Tickets: सेंट्रल रेलवे ने मुंबई के कुछ रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में भारी इजाफा कर दिया है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के पीआरओ शिवाजी एम सुतार (Shivaji M Sutar) ने ट्वीट कर बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट को 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है. नई दरें 9 मई से लागू होंगी.
शिवाजी ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर बेवजह की भीड़ पर लगाम लगाने और अलार्म चेन पुलिंग (ACP) की समस्या पर काबू पाने के लिए यह फैसला किया है. प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में यह इजाफा फिलहाल 15 दिन के लिए किया गया है.
इन स्टेशनों पर बढ़ी कीमतें
जानकारी के मुताबिक, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पवई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों में यह इजाफा किया गया है. यह कीमतें फिलहाल 9 मई, 2022 से लेकर 23 मई, 2022 तक लागू रहेंगी.
अलार्म चेन पुलिंग पर लगेगी लगाम
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि अप्रैल में मुंबई डिवीजन में अलार्म चेन पुलिंग (Chain Pulling) के कुल 332 मामले सामने आए हैं, जिसमें से सिर्प 53 मामले ही सही वजह से किए गए हैं. बाकि 279 मामलों में बिना किसी ठोस कारण से चेन पुलिंग की बात सामने आई है. इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट महंगा करने का फैसला किया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
रेलवे से वसूला 94 हजार रुपया जुर्माना
बिना किसी कारण से चेन पुलिंग (Alarm Chain Pulling) की इन घटनाओं से यात्रियों और रेलवे दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कानून के मुताबिक (Section 141, Indian Railway Act) इसके लिए जुर्माना और दंड का प्रावधान है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने भी इस दौरान इन लोगों से 94 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला है.