Mini Vande Bharat Train: उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत जल्द एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. रेलवे ने इस बार रामभक्तों को बड़ी सौगात देने का फैसला किया है. यूपी में इस बार लखनऊ से गोरखपुर के बीच मिनी वंदे भारत ट्रेन (Mini Vande Bharat Train) चलने जा रही है. छोटे रूट्स पर भी ट्रेनों की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हाल ही में मिनी वंदे भारत ट्रेनों को पेश किया है. इसमें 16 के बजाए 8 कोच पाए जाते हैं. एक मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Mini Vande Bharat Express Train) अभी चेन्नई सेंट्रल और कोयंबटूर जंक्शन के बीच चलती है.

इस रूट पर चलेगी ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉथ ईस्टर्न रेलवे के लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने बताया कि ये नई मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Mini Vande Bharat Express Train) अयोध्या से होते हुए गोरखपुर को लखनऊ से जोड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रेन को 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाया जा सकता है.

PMO से नहीं मिली है कोई जानकारी

सूत्रों ने बताया कि उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस नई वंदे भारत ट्रेन का 7 जुलाई को उद्घाटन करने वाले हैं, हालांकि अभी तक PMO की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रूट, शेड्यूल और किराया भी तय नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद है कि रेलवे बोर्ड उद्घाटन समारोह के पहले इसकी मंजूरी दे देगा.

अभी फिलहाल वर्तमान में, अरुणाचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22411), जो रविवार और बुधवार को गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलती है, 270 किमी की यात्रा (गोंडा जंक्शन के माध्यम से) 4 घंटे 35 मिनट के सबसे कम समय में तय करती है, इसके बाद सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12557) है. और गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12555), दोनों को दूरी तय करने में 4 घंटे 50 मिनट लगते हैं.

चार घंटे से भी कम में पूरा होगा सफर

वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के चार घंटे से भी कम समय में 302 किमी (अयोध्या जंक्शन के माध्यम से) की दूरी तय करने की संभावना है. ट्रेन ट्रैक पर अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, हालांकि ट्रेन क्रूज की सीमा 160 किमी प्रति घंटे है. वंदे भारत एक्सप्रेस की गति और समय की पाबंदी बनाए रखना एक चुनौती होगी, क्योंकि एनईआर में गोरखपुर जंक्शन से मनकापुर जंक्शन तक डबल ट्रैक है; हालांकि, मनकापुर जंक्शन के बाद, यह अयोध्या के रास्ते बाराबंकी जंक्शन तक सिंगल ट्रैक है.

Zee Business Hindi Live TV यहां पढ़ें