रेलवे ने की इस काम की प्लानिंग, इस रूट की ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दिल्ली डिवीजन में जींद सिटी स्टेशन, जींद - बिशनपुर लाइन और दिल्ली - रोहतक बठिंडा सेक्शन पर लिमिटेड हाइट सबवे बनाने का फैसला किया है. इस काम के चलते कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है कुछ के रोक कर चलाने का फैसला लिया गया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने दिल्ली डिवीजन में जींद सिटी स्टेशन, जींद - बिशनपुर लाइन और दिल्ली - रोहतक बठिंडा सेक्शन पर लिमिटेड हाइट सबवे बनाने का फैसला किया है. इस काम के चलते कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है कुछ के रोक कर चलाने का फैसला लिया गया है.
कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
- रेलवे ने ट्रेन नम्बर 74029/74040 जींद - सोनीपत - जींद DMU ट्रेन को 21.09.2019 को दोनों दिशाओं में कैंसिल करने का फैसला लिया है.
- ट्रेन संख्या 54007 रोहतक - जींद - पानीपत पैसेंजर ट्रेन को 22.09.2019 को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है.
इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया
- ट्रेन संख्या 54037 कुरुक्षेत्र - नरवाना - जींद पैसेंजर ट्रेन की सेवा को 21.09.2019 को नरवाना स्टेशन पर ही खत्म कर दिया जाएगा. इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 54042 ट्रेन को जींद की बजाए नरवाना से ही चलाया जाएगा. ट्रेन संख्या 54037/54042 कुरुक्षेत्र - नरवाना - जींद
इस ट्रेन को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा
- ट्रेन संख्या 54007 रोहतक -पानीपत -जींद पैसेंजर ट्रेन को 21.09.2019 को पानीपत से जींद रेलवे स्टेशन के बीच 75 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.