50 रुपये में कराएं फुल बॉडी हेल्थ चेकअप, सफर के दौरान भी करा सकेंगे जांच
भारतीय रेल (Indian Railways) ने यात्रियों की सेहत का ध्यान रखने के लिए खास सुविधा शुरू की है. रेलवे सभी स्टेशनों पर ‘हेल्थ एटीएम कियोस्क’ लगा रहा है. इससे एक बार में स्वास्थ्य के 16 पैरामीटर्स की जांच कराई जा सकेगी. रेल यात्रियों को स्वास्थ्य जांच कराने के कुछ ही मिनटों के अंदर उनकी जांच रिपोर्ट भी दी जा रही है.
भारतीय रेल (Indian Railways) ने यात्रियों की सेहत का ध्यान रखने के लिए खास सुविधा शुरू की है. रेलवे सभी स्टेशनों पर ‘हेल्थ एटीएम कियोस्क’ लगा रहा है. इससे एक बार में स्वास्थ्य के 16 पैरामीटर्स की जांच कराई जा सकेगी. रेल यात्रियों को स्वास्थ्य जांच कराने के कुछ ही मिनटों के अंदर उनकी जांच रिपोर्ट भी दी जा रही है.
सभी स्टेशनों पर लग रही है ये मशीन
इस सुविधा की शुरुआत रेलवे ने कुछ ही दिनों पहले लखनऊ रेलवे स्टेशन पर की है. यहां भी Health ATM Kiosk लगाया गया है. इस Health ATM Kiosk के जरिए यात्री सिर्फ 50 रुपये की फीस देकर अपनी सेहत से जुड़े 16 health parameters की जांच करा सकते हैं.
रेल कर्मचारी के लिए 10 रुपये में है ये सुविधा
दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में लगाई गई स्वास्थ्य जांच मशीन को उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (NRWWO)की मदद से लगाया गया है. रेल कर्मचारी सिर्फ 10 रुपये का चार्ज दे कर अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकते हैं. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कर्मचारी इस सुविधा को काफी पसंद कर रहे हैं.
इन पैरामीटर्स की होती है जांच
Health ATM Kiosk के जरिए आप सिर्फ 50 रुपये का शुल्क दे कर बोन मास, बॉडी मास इंडेक्स, बीपी, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच कर सकते हैं.