क्या आप भी ट्रेन से सफर (Train journey) करते हैं? लेकिन, ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online train ticket booking) किसी और से कराते हैं? कोई नहीं, आगे भी करा सकते हैं. लेकिन, अब एक कंडीशन जुड़ गई है. टिकट बुकिंग का तरीका बदल गया है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने ई-टिकट बुकिंग (e-Ticket booking) के नियमों में बदलाव किया है. अब मुसाफिरों को टिकट बुकिंग के लिए अपना ही नंबर देना होगा. मतलब टिकट बुकिंग के दौरान दर्ज होने वाला नंबर अपने सफर कर रहे यात्री का ही होना चाहिए. ई-टिकट बुकिंग में रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर (IRCTC registered mobile number) में यात्री को अपना ही नंबर एंटर कराना होगा. चाहे टिकट बुकिंग किसी ने भी की हो. Also Read: IRCTC से तत्काल में कन्फर्म टिकट चाहिए तो ये 8 Tips आजमाइये, सबसे पहले बुक होगा टिकट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे के मुताबिक, ज्यादातर मुसाफिर ट्रेन से सफर तो करते हैं लेकिन उनकी बुकिंग किसी दूसरे के अकाउंट से होती है या फिर एजेंट (Railway ticket Agents) के जरिए बुक कराई जाती है. ऐसे में उनका कॉन्टैक्ट नंबर PRS सिस्टम में दर्ज नहीं होता. ऐसी स्थिति में ट्रेन कैंसिल (Train Cancel) होने या ट्रेन के टाइमटेबल (Railway timetable) में किसी तरह के बदलाव होने पर यात्रियों को इसकी सूचना नहीं मिलती है. इसलिए रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ही इस सर्विस को शुरू कर रहा है. अभी तक रेलवे SMS के जरिए सभी सूचनाएं मुसाफिरों तक पहुंचाता है. Also Read: ट्रेन से सफर करने के लिए किराए के साथ देनी होगी ये फीस, जेब पर पड़ेगा बोझ

अपडेट रहने के लिए दे अपना नंबर (How to use Indian railways SMS facility)

रेलवे के मुताबिक, सभी यात्रियों से यह अपील है कि वो टिकट बुकिंग के समय कॉन्टैक्ट नंबर में अपना मोबाइल नंबर ही रजिस्टर करवाएं. इससे रेलवे की तरफ से मिलने वाली तमाम जानकारी से वह अपडेट रहेंगे. ट्रेन के शेड्यूल में हुए किसी भी तरह के बदलाव की जानकारी भी उन्हें समय-समय पर मिलती रहेगी. इससे ट्रेन छूटने या स्टेशन पर इंतजार कराने जैसी स्थिति में कोई दिक्कत नहीं आएगी. रेल यात्रियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. Also Read: IRCTC news Update: कन्फर्म टिकट चाहिए तो तुरंत करें बुकिंग, रेलवे ने चलाई ये स्पेशल ट्रेनें

IRCTC का लॉगिन है जरूरी (How to use IRCTC login)

देश में ज्यादातर यात्री अपने टिकट की बुकिंग एजेंट या दूसरे किसी IRCTC अकाउंट से करते हैं. लेकिन, रेलवे का कहना है कि हर यात्री का अपना लॉगिन होना चाहिए. इससे उसे कई तरह की सुविधा मिल सकती हैं. अगर आप भी ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं तो IRCTC अकाउंट बना लेना चाहिए. वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.

कैसे बनाएं अपना IRCTC अकाउंट? (How to create IRCTC Login)

>> IRCTC की वेबसाइइट www.irctc.co.in पर जाएं.

>> इसके बाद रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें.

>> इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.

>> यहां आपको सारी जानकारियां भरनी होंगी.

>> यात्री को इसमें अपना यूजर नेम, पासवर्ड, नाम, पता, जेंडर, डेट आफ बर्थ, पेशा, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी, सिक्योरिटी प्रश्न और उसका जवाब, भाषा की जानकारी देनी होगी.

>> इसके बाद वेरिफिकेशन कोड डालकर सबमिट करें.

>> इसके बाद एक नए पेज पर डॉयलॉग बॉक्स आएगा, जहां Accept पर क्लिक करना होगा.

>> इसके बाद ये लिखा होगा कि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है.

>> अब आपके यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी ईमेल पर भेज दी जाएगी. जिसके बाद आप लॉग इन कर सकते हैं.

रियल टाइम स्टेटस जान सकते हैं. (Real time status)

आप अपने WhatsApp पर ट्रेन टिकट का PNR स्टेटस जान सकते हैं. आपको अपने स्मार्टफोन में एक नंबर सेव करना होता है. इस नंबर पर यूजर जैसे ही अपना PNR नंबर मैसेज करता है. सिस्टम आपके WhatsApp पर सारी जानकारी (रियल टाइम बेसिस) भेज देता है. Also Read: PNR स्टेटस सीधे WhatsApp पर देखने का ये है तरीका, मिलेगा रीयल टाइम इन्फॉर्मेशन

ऐसे करना होता है चेक (How to check PNR Status)

>> अपने स्मार्टफोन पर फोन नंबर +91 9881193322 को सेव करना होता है.

>> अब व्हाट्सऐप ओपन करें और मैसेज करने के लिए +919881193322 पर सर्च करें.

>> चैट बॉक्स ओपन होने के बाद, सिर्फ PNR नंबर मैसेज के तौर पर भेजें

>> इसके बाद, Bot मेंबर्स की पुष्टि के साथ जवाब देगा.

>> आपको अब ऑटोमैटिकली ट्रेन में अपडेट मिलते रहेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें