Indian Railways: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई सारे ट्रैवल पैकेज लेकर आती रहती है, जिसमें किफायती दाम में सैलानी देश के विभिन्न हिस्सों की सैर कर सकते हैं. ऐसे ही Indian Railways चार धाम की यात्रा के लिए एक शानदार पैकेज लेकर आई है, जहां श्रद्धालुओं को 12 दिन में देश के कई सारे धार्मिक स्थलों की सैर का मौका मिलेगा.

क्या है चार धाम यात्रा पैकेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Char Dham Yatra में श्रद्धालुओं को हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, ऋषिकेश  आदि घूमने का मौका मिलेगा. इस 12 दिन और 11 रात वाले पैकेज की शुरुआती कीमत सैलानियों के लिए 58,900 रुपये से शुरू होती है. 

 

इन जगहों की होगी सैर

IRCTC ने बताया कि इस चार धाम यात्रा में सैलानियों को हरिद्वार, बड़कोट, जानकीचट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी, सोन प्रयाग, केदारनाथ, बद्रीनाथ, हरिद्वार और दिल्ली की सैर होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

पैकेज में है ये शामिल

चार धाम यात्रा में सैलानियों को रिटर्न एयर फेयर मिलता है. इसके साथ ही डीलक्स होटल और रिजॉर्ट्स में स्टे, ब्रेकफास्ट और डीनर भी मिलता है. 

कैंसिलेशन पॉलिसी

IRCTC के चार धाम यात्रा में अगर आप बुकिंग कैंसिल कराना चाहते हैं,तो टूर के 21 दिन पहले बुकिंग कैंसिल कराने पर आपको टोटल बुकिंग का 30 फीसदी चार्ज देना होगा. अगर आप 21 से 15 दिन के बीच में बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो 55 फीसदी और 14 से 8 दिन के बीच बुकिंग कैंसिल कराते हैं, तो 80 फीसदी चार्ज देना होगा. वहीं अगर आपने 7 दिन या उससे कम समय में बुकिंग कैंसिल कराई है, तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा.