IRCTC Travel Now Pay Later Facility: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने फेस्टिव सीजन में यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने दिवाली और छठ पर अपने घर जाने वाले यात्रियों के लिए नई सर्विस शुरू की है. इस सर्विस के तहत यात्री अब ईएमआई (EMI) में टिकट बुक कर सकेंगे. इसके लिए IRCTC ने फिनटेक CASHe के साथ साझेदारी की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CASHe के ट्रैवल नाउ पे लेटर (Travel Now Pay Later) सर्विस के तहत यात्री EMI का विकल्प चुनकर अपना ट्रेन टिकट बुक कर सकेत हैं. इस टिकट का भुगतान 3 से 6 महीने की किस्त में किया जा सकता है. IRCTC रेल कनेक्ट ऐप पर ट्रेन टिकटों की बुकिंग और पेमेंट अब लाखों रेल यात्रियों के लिए आसान और टेंशन फ्री हो जाएगा.

इन यात्रियों को मिलेगा फायदा

रिजर्व और तत्काल टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए EMI पेमेंट विकल्प IRCTC ट्रैवल ऐप के चेकआउट पेज पर उपलब्ध होगा. CASHe का ट्रैवल नाउ पे लेटर ईएमआई पेमेंट विकल्प सभी यूजर्स को बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन के मिलेगा. बता दें कि IRCTC भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी कंपनी है जो कैटरिंग, टूरिज्म और ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा देती है. आईआरसीटीसी ट्रैवल ऐप से रोजाना 15 लाख से ज्यादा ट्रेन टिकट बुकिंग होते हैं.

IRCTC के साथ इस साझेदारी पर CASHe के फाउंडर वी रमन कुमार ने कहा, अब आईआरसीटीसी के साथ Travel Now Pay Later का जुड़ना अपने आप में भारत की सबसे बड़ी यात्रा है. यह साझेदारी आईआरसीटीसी के लाखों ग्राहकों को अभी यात्रा करने और बाद में आसान ईएमआई में ट्रेन टिकट का भुगतान करने का विकल्प देगी