रेलवे ने चार धाम की यात्रा के लिए टूर पैकेज लांच किया, यहां देखें पूरी डीटेल
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने चार धाम की यात्रा के लिए टूर पैकेज अनाउंस किया है. इस टूर पैकेज का नाम Char Dham Yatra Ex - Mumbai रखा गया है. ये ट्रेन 16.05.2020 से 28.05.2020 के बीच और 30.05.2020 से 11.06.2020 के बीच चलाई जाएगी. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को यमनोत्री (Yamunotri) - गंगोत्री (Gangotri) - केदारनाथ (Kedarnath) - और बद्रीनाथ (Badrinath) की यात्रा करायी जाएगी.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने चार धाम की यात्रा के लिए टूर पैकेज अनाउंस किया है. इस टूर पैकेज का नाम Char Dham Yatra Ex - Mumbai रखा गया है. ये ट्रेन 16.05.2020 से 28.05.2020 के बीच और 30.05.2020 से 11.06.2020 के बीच चलाई जाएगी. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को यमनोत्री (Yamunotri) - गंगोत्री (Gangotri) - केदारनाथ (Kedarnath) - और बद्रीनाथ (Badrinath) की यात्रा करायी जाएगी.
इस टूर पैकेज में कुल 24 लोग होंगे
IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत आपको फ्लाइट से यात्रा करायी जाएगी. इस टूर पैकेज में एक ग्रुप में 24 लोग होंगे. इस पैकेज में यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाएगा. इस टूर पैकेज कुल 13 दिनों का टूर पैकेज है. इस टूर पैकेज के तहत एक फ्लाइट 16.05.2020 से 30.05.2020 के बीच बुक किया जा सकता है. वहीं दूसरा टूर पैकेज 28.05.2020 से 11.06.2020 के बीच बुक किराया जा सकता है.
ये होगा किराया
इस टूर पैकेज के लिए सिंगल आदमी के लिए किराया 87690 रुपये होगा. वहीं दो लोगों के लिए प्रति व्यक्ति किराया 56190 रुपये के लिए होगा. तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति किराया 53990 रुपये होगा. अगर आपके साथ 5-11 साल का बच्चा है तो उसके लिए आपको 48790 रुपये किराया देना होगा. इसमें आपको अलगे से बेड मिल जाएगा. वहीं 02 से 11 साल के बच्चे के लिए आपको अगर बेड़ नहीं चाहिए तो 39890 रुपये किराया देना होगा.
इस टूर पैकेज के तहत इन बातों का रखें ध्यान
यात्रियों को मुंबई से देहरादून के बीच इकोनॉमी क्लसा का टिकट दिया जाएगा. यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टैंडर्ड होटल या गेस्टहाउस में 12 रात ठहराया जाएगा. साइट सीन के लिए यात्रियों को डीलक्स बस में ले जाया जाएगा. पूरे टूर में IRCTC का एक टूर मैनेजर आपके साथ मौजूद रहेगा. इस टूर पैकेज के किराए में सभी प्रकार के टैक्स भी शॉमिल हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
रास्ते में अगर आपको पोनी, हेलिकॉप्टर, पालिकी, या कोई अन्य सुविधाएं चाहिए तो आपको इसके लिए पैसे देने होंगे. किसी स्मारक मे जाने, चिड़ियाघर में जाने के लिए, नेशनल पार्क में जाने के लिए या बोट राइड के लिए अगर कोई टिकट लगता हो तो आपको उसका चार्ज देना होगा. ये टूर पैकेज में शामिल नहीं है. आपको अगर रास्ते में लांड्री, मिनरल वॉटर, रॉक क्लाइम्बिंग, पैरा ग्लाइडिंग जैसी किसी तरह की सुविधा चाहिए होगी तो आपको उसके लिए पैसे देने होंगे.