भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर साफ और सस्ता पानी उपलब्ध कराने के लिए अनूठा प्रयोग शुरू किया है. रेलवे में पहली बार सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway station) पर हवा में मौजूद पानी की बूंदों को इकट्ठा करके पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ने शुरू किया अनोखा प्रयोग

भारतीय रेलव ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर खास तरह का प्लांट लगाया है. ये प्लांट हवा में मौजूद पानी की बूंदों को इकट्ठा करके पीने का पानी तैयार करता है. रेलवे ने ग्रीन रेलवे (Green Railways) अभियान के तहत ये प्रयोग किया है.

पानी को साफ और पीये योग्य बनाया जाता है

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर लगाए गए एटमॉस्फियरिंक वॉटर जनरेटर के जरिए हवा में मौजूद पानी की बूंदों को इकट्ठा करके उनमें आवश्यक मिनरल मिला कर पानी को बेहद साफ और पीने योग्य बनाया जाता है.

 

पानी के लिए देने होंगे इतने पैसे  

इस पीने के पानी के लिए यात्रियों को हर 300 एमएल पानी के लिए बिना बोतल के 2 रुपये और बोतल के साथ 3 रुपये देने पड़ रहे हैं. आधा लीटर पानी के लिए बिना किसी बोतल के 3 रुपये और बोतल के साथ 5 रुपये देने पड़ रहे हैं.

वहीं एक लीटर पानी के लिए बिना किसी बर्तन के 5 रुपये और बर्तन के साथ 8 रुपये देने पड़ रहे हैं.