Holi Trains: होली पर घर जाना चाहते हैं? इन ट्रेनों में मिल जाएगा कंफर्म टिकट, एक बार जरूर चेक कर लें
Holi Special Trains: वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने पैसेंजर्स की सहूलियत और ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए 4 होली स्पेशल ट्रेनों का एलान कर दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Holi Special Trains: होली के त्योहार पर अपने घर जाने वाले पैसेंजर्स की भीड़ बढ़ चुकी है. ऐसे में लोगों को ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलनी बहुत मुश्किल हो गई है. ऐसे में लोग अलग-अलग ट्रेनों में लगातार सीट की तलाश में हैं. अगर आपको अभी तक कंफर्म सीट नहीं मिली है, तो टेंशन की कोई बात नहीं है. वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने पैसेंजर्स की सहूलियत और ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए 4 होली स्पेशल ट्रेनों का एलान कर दिया है.
पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा होली त्योहार के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
चल रही हैं ये होली स्पेशल ट्रेनें
1. ट्रेन संख्या 09209/09210 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल (2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09209 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल रविवार, 24 मार्च, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.30 बजे भावनगर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09210 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल शनिवार, 23 मार्च, 2024 को भावनगर से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, नडियाद, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर जी, बोटाद, ढोला, सोनगढ़, सीहोर गुजरात और भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
2. ट्रेन संख्या 01906/01905 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (14 फेरे)
ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 14.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 19 मार्च, 2024 से 30 अप्रैल, 2024 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 15.35 बजे कानपुर सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन 18 मार्च से 29 अप्रैल 2024 तक चलेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, रूपबास, फतेहपुर सीकरी, आगरा फोर्ट, टूंडला और इटावा स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
3. ट्रेन संख्या 04166/04165 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (12 फेरे)
ट्रेन संख्या 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 14.10 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.10 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. यह ट्रेन 21 मार्च, 2024 से 25 अप्रैल, 2024 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 04165 आगरा कैंट-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 20.20 बजे आगरा कैंट से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन 20 मार्च, 2024 से 24 अप्रैल, 2024 तक चलेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, रूपबास और फतेहपुर सीकरी स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
4. ट्रेन संख्या 04168/04167 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (12 फेरे)
ट्रेन संख्या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 14.10 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. यह ट्रेन 25 मार्च, 2024 से 29 अप्रैल, 2024 तक चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 04167 आगरा कैंट-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को आगरा कैंट से 20.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन 24 मार्च, 2024 से 28 अप्रैल, 2024 तक चलेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, रूपबास और फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
कैसे होगी बुकिंग?
ट्रेन संख्या 09209, 09210, 01906, 04166 एवं 04168 की बुकिंग 16 मार्च, 2024 से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. उपर्युक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी. ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.
01:32 PM IST