मॉनसून (Monsoon) फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिम और उत्‍तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इससे कई जगह रोड और रेलवे नेटवर्क ब्‍लॉक हो गया है. उधर, पश्चिम मध्‍य रेलवे ने रेलवे ट्रैफिक ब्‍लॉक किया है. इससे जबलपुर रूट पर 28 जुलाई से 23 अगस्त तक ट्रेनें ठप रहेंगी. कुछ पैसेंजर ट्रेनें भी कैंसिल की गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिश से ट्रेनें प्रभावित

बारिश के कारण ट्रेनों रुक-रुक कर चल रही हैं. मुंबई से आने वाली ट्रेनें 1 से 2 घंटे की देरी से चल रही हैं. उत्तर भारत से आ रही कुछ ट्रेनें भी गुरुवार को देरी से आईं. गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 13 घंटे, दरभंगा-एलटीटी एक्सप्रेस 6, कुशीनगर एक्सप्रेस व दरभंगा-अहमदाबाद 2-2 और दानापुर-पुणे व गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट 1-1 की घंटे देरी से चल रही है.

रेलवे की पुलिया धंसी

वहीं बुधवार को बारिश के कारण देश के सबसे व्‍यस्‍ततम रेलवे रूट-दिल्‍ली-हावड़ा (Delhi-Howrah) रेल मार्ग पर यूपी में शिकोहाबाद और कौरारा स्टेशन के बीच 1 पुलिया की मिट्टी बारिश से बह गई. इससे ट्रेनों को कॉशन देकर निकाला गया. इससे कई ट्रेनें लेट हो गईं. 

जबलपुर में ट्रैफिक ब्‍लॉक

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य और यार्ड रिमोल्डिंग के लिए विशेष पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण 28 जुलाई से 23 अगस्त तक ट्रेनें नहीं चल पाएंगी. भुसावल मंडल की ट्रेनों में भी मार्ग परिवर्तित किया गया है, वहीं पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है.

इन ट्रेनों का रूट डाइवर्ट

> 15548 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 1, 8, 15 और 22 अगस्त को खंडवा, इटारसी, बीना, कटनी के रास्ते से होकर जयनगर जाएगी.

> 15547 अप जयनगर लोकमान्य तिलक टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 29 जुलाई, 5, 12, 19 और 26 अगस्त को कटनी, बीना, इटारसी, खंडवा के रास्ते से होकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाएगी.

> 15559 अप दरभंगा अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 31 जुलाई, 7, 14 और 21 अगस्त को कटनी, बीना, इटारसी, खंडवा के रास्ते से होकर अहमदाबाद जाएगी.

> 15560 डाउन अहमदाबाद दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 3, 9, 16 और 23 अगस्त को खंडवा, इटारसी, बीना, कटनी के रास्ते से होकर दरभंगा जाएगी.

> 15564 डाउन उधना जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 3, 10, 17 और 24 अगस्त को खंडवा, इटारसी, बीना, कटनी के रास्ते से होकर जयनगर जाएगी.

> 15563 अप जयनगर उधना अंत्योदय एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 2, 9, 16 और 23 अगस्त को कटनी, बीना, इटारसी, खंडवा के रास्ते से होकर उधना जाएगी.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

> 51187 डाउन भुसावल-कटनी पैसेंजर 28 जुलाई से 26 अगस्त तक रद्द

> 51188 अप कटनी भुसावल पैसेंजर 29 जुलाई से 27 अगस्त तक कैंसिल