भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने लगभग 2000 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई फाई की सेवा शुरू करा दी है. राजस्थान का उदयपुर स्थित स्टेशन 2000 वां रेलवे स्टेशन रहा जिस पर वाई फाई की सेवा उपलब्ध कराई गई है.

स्टेशनों को वाई फाई सेवा से जोड़ा जा रहा है
रेल यात्रा को और अधिक आरामदायक और मनोरंजक बनाने के लिए रेलवे की ओर से कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत रेलवे की ओर से देश के सभी रेलवे स्टेशनों को वाई फाई सेवा से जोड़ने की योजनाओं पर काम किया जा रहा है.
 
इतने स्टेशनों पर मिलेगी ये सेवा
भारतीय रेल में कुल 6485 रेलवे स्टेशन हैं. इनमें से 2000 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई फाई की सेवा उपलब्ध कराई जा चुकी है. रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सेवा का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक स्मार्ट फोन होना जरूरी है. स्टेशन परिसर में पहुंचने पर आपको अपने फोन में वाईफाई को ऑन करना होगा.
 
ओटीपी डालना होगा
वाई फाई ऑन करने पर आपके फोन पर रेलवे की ओर से रेलवायर वाईफाई का विकल्प दिया जाएगा. इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद यात्रियों को अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा. इस नम्बर को डालने पर आपके फोन पर चार नम्बर का ओटीपी आएगा. ये ओटीपी डालने पर आपका फोन वाईफाई सुविधा से जुड़ जाएगा और आप तेज वाईफाई सेवा का प्रयोग कर सकेंगे.