रेलवे ने इस रूट पर बनाई एक खास सुरंग, यात्रा का समय घट कर हुआ आधा
भारतीय रेल ने रिकार्ड समय में देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक सुरंग बना कर कीर्तिमान स्थापित किया है. चेरलोपल्ली और रापूरु रेलवे स्टेशन के बीच 6.6 किलोमीटर लंबी व 6.5 मीटर ऊंची यह सुरंग मात्र 43 महीनों मे बनाई गयी है. इसके बनने से 10 घंटे का सफर अब 5 घंटों में पूरा हो सकेगा.
भारतीय रेल ने रिकार्ड समय में देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक सुरंग बना कर कीर्तिमान स्थापित किया है. चेरलोपल्ली और रापूरु रेलवे स्टेशन के बीच 6.6 किलोमीटर लंबी व 6.5 मीटर ऊंची यह सुरंग मात्र 43 महीनों मे बनाई गयी है. इसके बनने से 10 घंटे का सफर अब 5 घंटों में पूरा हो सकेगा.
यात्रा का समय हुआ आधा
ये नई सुरंग ओबुलवारीपल्ला- वेंकटचलम रेलवे लाइन का हिस्सा है. अब तक जहां कृष्णापटनम पोर्ट से ओबुलवारीपल्ली पहुंचने में 10 घंटे लगते थे अब यहां तक पहुंचने में सिर्फ 05 घंटे का समय लगेगा.
इस तकनीक का हुआ प्रयेाग
रेलवे की ओर से इस सुरंग को बनाने में न्यू ऑस्ट्रेलियन टनलिंग मैथर्ड का प्रयोग किया गया है. इस तकनीक के जरिए बनाई गई सुरंग अधिक सुरक्षित और कम समय में तैयार की जाती है. इस सुरंग को बनाने में लगभग 460 करोड़ रुपये की लागत आई है.
सुरंग में की गई है एलईडी लाइटिंग
सुरंग में ट्रेन गुररते समय रौशनी रहे इसके लिए हर दस मीटर पर रेलवे ने एलईडी लाइट लगाई है. वहीं सुरंग में काम करने वाले कर्मियों की सुरक्षाा के लिए यहां फेल सेफ अर्थिंग व्यवस्था दी गई है.