भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों में लम्बी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए 04 रेलगुलर ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है. इन एक्स्ट्रा कोचों के लगाए जाने से वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को आसानी से कन्फर्म सीट मिल सकेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कन्फर्म हो जाएगा वेटिंग टिकट

NER रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. वहीं इन एक्स्ट्रा कोचों को सिस्टम में फीड किए जाने के साथ ही ट्रेन चलने के काफी समय पहले ट्रेनों में रिजर्वेशन कन्फर्म हो जाएगा और वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सकेगी. इस व्यवस्था से टिकट दलालों पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी.

इन ट्रेनों में लगाए गए एक्स्ट्रा कोच

15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 07 नवम्बर, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया गया है.

15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस में 07 नवम्बर, 2019 को हटिया से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया गया है.

15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 08 नवम्बर, 2019 को पनवेल से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया गया है.

 

15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस में 09 नवम्बर, 2019 को छपरा से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया गया है.

15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस में 10 नवम्बर, 2019 को दिल्ली से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया गया है.