भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे से निपटने के लिए ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है. ऐसे में जो लोग रेलवे स्टेशनों पर आगे की यात्रा के लिए अपनी ट्रेन के इंतजार में रिटारियंग रूम या रुके हुए थे उनके लिए मुश्किल खड़ी हो गई थी. ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने अपने जोन के महाप्रबंधकों और मंडल रेल प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि जो यात्री रिटायरिंग रूम या डॉरमेट्री में रुकना चाहते हैं उन्हें जब तक वो रुकना चाहते हैं रुकने दिया जाए.  ये सुविधा ट्रेनों की सेवाएं सामान्य होने तक ही मिलेगी.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेशन पर रुके यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत 

रेल मंत्रालय के मुताबिक नए यात्रियों के स्टेशनों पर न आने से पहले से रुके हुए यात्रियों को रिटायरिंग रूम या डॉरमेट्री में रुकने देने में कोई समस्या नहीं होगी. मंत्रालय ने इस सूचना को जल्द से जल्द स्टेशन पर मौजूद स्टेशन मास्टर तक पहुंचाने के लिए कहा है ताकि स्टेशन पर रुके यात्रियों को किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े.  गौरतलब है कि सामान्य दिनों में रिटायरिंग रूम या डॉरमेट्री को सीमित समय के लिए ही बुक किया जाता है.  

रेलवे ने बंद किए रिजर्वेशन काउंटर 

रेलवे ने अपने रिजर्वेशन काउंटरों को बंद करने का फैसला लिया है. रेलवे ने जोन को अधिकार दिए हैं कि बहुत जरूरी होने पर कुछ टिकट काउंटर खोल सकते हैं.  रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्री अपनी आगे की यात्रा के लिए irctc की वेबसाइट irctc.co.in के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं.  रेलवे के नियमों कें मुताबिक यात्री अगले तीन महीने के लिए एडवांस टिकट बुक कर सकते हैं.  

 

 

इस वजह से लिया गया है फैसला  

दिल्ली सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में रेलवे ने बड़ी संख्या में रिजर्वेशन काउंटर बंद कर दिए हैं.  पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने सभी  रिजर्वेशन काउंटर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्टेशन और रिजर्वेशन सेंटरों पर भीड़ को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है. यात्री ऑनलाइन रिजर्वेशन करा सकेंगे.