रेलवे ने आज U.P में लिया ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनें प्रभावित, अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें
रेलवे के लखनऊ मंडल में उन्नाव व ऊंचाहार सेक्शन पर एक ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस ब्लॉक के दौरान लेवल क्रासिंग को खत्म किया जाना है. ऐसे में रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
रेलवे के लखनऊ मंडल में उन्नाव व ऊंचाहार सेक्शन पर एक ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस ब्लॉक के दौरान लेवल क्रासिंग को खत्म किया जाना है. ऐसे में रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द
रेलवे ने गाड़ी संख्या 14101/14102 प्रयागराज - कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को 26 जून को रद्द करने का निर्णय लिया है.
गाड़ी संख्या 54153 रायबरेली - ऊंचाहार - कानपुर पैसेंजर रेलगाड़ी भी 26 जून को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 54211/ 54212 रायबरेली - कानपुर - रायबरेली पैसेंजर को 26 जून को रद्द किया गया है.
गाड़ी संख्या 54211 रायबरेली - कानपुर पैसेंजर रेलगाड़ी को 27 जून को रद्द किया गया है.
आनंद नगर- नौतनवा रेल खण्ड पर ट्रैफिक ब्लॉक
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के आनंद नगर- नौतनवा रेल खण्ड पर लक्ष्मीपुर- आनंद नगर स्टेशनों के बीच सीमित ऊँचाई के सब-वे (एल.एच.एस.) का निर्माण किया जाना है. रेलवे की ओर से लिए गए ट्रैफिक ब्लॉक के चलते 27 जून को कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
इस ट्रेन को किया गा रद्द
गाड़ी संख्या 75014/75015 नौतनवा-गोरखपुर-नौतनवा डेमू गाड़ी 27 जून,2019 को रद्द रहेगी.
आंशिक तौर पर रद्द हुईं ये रेलगाड़ियां
गोरखपुर से चलने वाली 55141 गोरखपुर - नौतनवा डेमू गाड़ी 27 जून,2019 को आनंद नगर से चलाई जाएगी.
27 जून,2019 को नौतनवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 55142 नौतनवा-गोरखपुर डेमू गाडी आनन्दनगर तक ही चलाई जाएगी.