Indian Railways ने होली पर घर जाने के लिए शुरू की 16 होली स्पेशल ट्रेनें, आसानी से मिलेगा कन्फर्म टिकट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर घर जाने के लिए रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने 16 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें कुल 98 फेरे लगाएंगी. ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश (U.P), पंजाब (Punjab) और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के लिए चलाई गई हैं. इन ट्रेनों को चलाए जाने से बड़ी संख्या में यात्रियों को घर जाने के लिए कन्फर्म टिकट मिल सकेगी.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर घर जाने के लिए रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने 16 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें कुल 98 फेरे लगाएंगी. ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश (U.P), पंजाब (Punjab) और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के लिए चलाई गई हैं. इन ट्रेनों को चलाए जाने से बड़ी संख्या में यात्रियों को घर जाने के लिए कन्फर्म टिकट मिल सकेगी.
होली पर वाराणसी से मध्य प्रदश के बीच यात्रा होगी आसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 16 फरवरी 2020 को वाराणसी से इंदौरा जाने के लिए काशी-महाकाल एक्सप्रेस (Kashi-Mahakal Express) ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. ये ट्रेन IRCTC की ओर से चलाई जा रही तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन है. यह ट्रेन 3 ज्योतिर्लिंग तीर्थस्थलों-वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ेगी यह देश में पहली ओवरनाइट प्राइवेट ट्रेन होगी. इस ट्रेन के शुरू होने से भी होली पर घर जाने वाले लोगों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगी.
भारतीय रेलवे पूरे देश में रोज लगभग 12600 रेलगाड़ियों को चलाता है
भारतीय रेलवे पूरे देश में रोज लगभग 12600 रेलगाड़ियों को चलाता है. इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे की ओर से देश के अलग - अलग हिस्सों में समय - समय पर पटरियों की मरम्मत के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं. इसके चलते रेलगाड़ियों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है.