Indian Railway: रेल से सामान भेजने पर मिलेगा रेल ग्रीन प्वॉइंट, रजिस्टर्ड ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा, जानें डीटेल्स
Indian Railway Rail Green Points: जल्द ही रेलवे से यात्रा करने पर आपको ग्रीन पॉइंट्स मिल सकेगा. क्रेडिट कार्ड और एयरलाइन्स की तर्ज़ पर इस योजना को रेलवे शुरू करने जा रही है.
Indian Railway Rail Green Points: भारतीय रेलवे (Indian Railway) माल ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए रेल ग्रीन प्वॉइंट (Rail Green Points) योजना शुरू करेगी. रेलव से माल भेजने के बदले कार्बन सेविंग प्वॉइंट (Carbon Saving Point) मिलेगा. जिससे माल भेजने वाले ग्राहकों के साथ-साथ ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भी फायदा पहुंचने की उम्मीद है.
जल्द ही रेलवे से यात्रा करने पर आपको ग्रीन पॉइंट्स मिल सकेगा. क्रेडिट कार्ड और एयरलाइन्स की तर्ज़ पर इस योजना को रेलवे शुरू करने जा रही है. अप्रैल महीने में इसके लिए पॉलिसी की घोषणा होगी. पहले चरण में Freight के लिए ये सुविधा होगी.इसको यात्रियों के लिए बढ़ाया जा सकता है. भारतीय रेल ने हाल ही में इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
माल भेजने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन
माल भेजने के लिए ऑनलाइन (ई-डिमांड मॉड्यूल) पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. माल भेजने के लिए भारतीय रेल को चुनने पर एक ‘पॉप-अप’ धन्यवाद संदेश मिलेगा. संदेश में रेल ग्रीन प्वॉइंट नामक कार्बन उत्सर्जन की संभावित बचत की पूरी जानकारी दी जाएगी. एक बार सामान की डिलिवरी हो जाने के बाद कार्बन उत्सर्जन सेविंग प्वॉइंट्स को 'रेल ग्रीन प्वॉइंट्स' के रूप में ग्राहक के खाते में जमा कर दिया जाएगा.
ग्रीन पॉइंट्स को इस तरह कर सकेंगे इस्तेमाल
रेल ग्रीन प्वॉइंटों को रेल की किसी भी सुविधा को प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. रेल ग्रीन प्वॉइंट को उसी वित्तीय वर्ष में इस्तेमाल करना होगा. रेलवे का मानना है कि इस ‘फील गुड फैक्टर" से माल-यातायात के लिये रेल के इस्तेमाल को बढ़ाव मिलेगा. रेल ग्रीन प्वॉइंटों के लिए विवरण पट्टिका के बारे में भी विचार किया जा रहा है. इसे लेकर अप्रैल में रेल मंत्रालय पॉलिसी जारी करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि यह योजना इसी साल शुरू हो सकती है.