महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिये रेलवे ने महिला कोच को गुलाबी रंग से रंगना शुरू किया गया है. इससे महिलाओं को भीड़भाड़ और असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा यह पिंक कोच महिलाओं के सफर को और ज्यादा सुरक्षित तथा सुविधाजनक बना रहा है.

महिलाओं के डिब्बे को गुलाबी रंग से रंगा गया
गुलाबी रंग का डिब्बा ट्रेन में दूर से ही नजर आता है. ऐसे में महिलाओं और दिव्यांग लोगों के लिए ट्रेन में अपने डिब्बे तक पहुंचना आसान हो जाता है. वहीं सुरक्षा कर्मियों के लिए भी ट्रेन में जल्द से जल्द मदद पहुंचाना आसान हो जाता है.
 
NF रेलवे ने की पहल
भारतीय रेलवे के NF रेलवे ने महिला और दिव्यांग कोच को गुलाबी रंग से रंग कर चलाना शुरू किया है. बोंगोईगांव से गुवाहाटी के बीच चलने वोली कई ट्रेनों के एसएलआर कोच को गुलाबी रंग से रंगा गया है.
 
जल्द रेलवे के अन्य जोनों में भी दिखेगी ये व्यवस्था
रंगिया से मुरकोंगसेलेक रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली गाड़ियों में भी SLR डिब्बों को गुलाबी रंग से रंगा गया है. जल्द ही रेलवे के अन्य जोनों में भी इस तरह के कोच देखे जा सकेंगे.