दिवाली से लेकर छठ तक नहीं होगी ट्रेन में सीटों की कमी! रेलवे ने कर दिया 96 स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम
Festive Special Trains: दिवाली और छठ के दौरान पैसेंजर्स की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए और ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने 96 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 6 सितंबर से शुरू होने वाली है.
Festive Special Trains: भारतीय ट्रेनों से हर रोज करोड़ों पैसेंजर्स सफर करते हैं. छुट्टियों और त्योहारों के दौरान ट्रेनों से चलने वाले पैसेंजर्स की संख्या कई गुना तक बढ़ जाती है. ऐसे में रेलवे ने अपने पैसेंजर्स की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए और ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए 96 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों के लिए बुकिंग 6 सितंबर से शुरू होने वाली है. आइए देखते हैं इन ट्रेनों की पूरी डीटेल्स.
फेस्टिव सीजन के लिए 96 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
आगामी त्योहारी सीजन हेतु यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए, रेलवे ने दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 96 त्यौहार विशेष ट्रेन सेवा चलाने का निर्णय लिया है. विवरण इस प्रकार है:
एलटीटी-दानापुर दैनिक विशेष (42 सेवाएं)
- 01143 दैनिक विशेष दिनांक 22.10.2024 से 11.11.2024 तक प्रतिदिन 10.30 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. (21 सेवा)
- 01144 दैनिक विशेष दिनांक 23.10.2024 से 12.11.2024 तक प्रतिदिन 21.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. (21 सेवा)
ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा पर रूकेगी. जिसमें 2 वतमुकुलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं. (18 आईसीएफ कोच)
सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल (8 सेवाएं)
- 01145 साप्ताहिक विशेष दिनांक 21.10.2024 से 11.11.2024 तक प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. (4 सेवा)
- 01146 साप्ताहिक इसहेश दिनांक 23.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार को 21.00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी. (4 सेवा)
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ये ट्रेन रास्ते में दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, एनएससी बोस जे गोमो, धनबाद और कुलटी में रूकेगी. जिसमें 2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं. (18 आईसीएफ कोच)
सीएसएमटी-गोरखपुर दैनिक स्पेशल (42 सेवाएं)
- 01079 साप्ताहिक विशेष दिनांक 22.10.2024 से 11.11.2024 तक प्रतिदिन 22.30 बजे सीएसएमटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. (21 सेवा)
- 01080 साप्ताहिक विशेष दिनांक 24.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रतिदिन 14.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.40 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी. (21 सेवा)
ये ट्रेन रास्ते में दादर, थाने, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद में रूकेगी. जिसमें संरचना: 2 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 8 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.(18 आईसीएफ कोच)
एलटीटी-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल (4 सेवाएं)
- 01107 साप्ताहिक विशेष मंगलवार दिनांक 29.10.2024 और 05.11.2024 को 20.15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.00 बजे संतरागाछी पहुंचेगी. (2 सेवा)
- 01108 साप्ताहिक विशेष गुरुवार दिनांक 31.10.2024 और 07.11.2024 को 15.50 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.45 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. (2 यात्राएं)
ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर पर रूकेगी. जिसमें संरचना: 1 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, 3 वातानुकूलित -II टियर, 15 वातानुकूलित -III टियर, 1 पेंट्री कार और 2 जेनरेटर वैन (22 एलएचबी कोच) शामिल है.
10:03 PM IST