Indian Railways: बिहार और झारखंड के लिए नई ट्रेन चलाएगी रेलवे, देखें गाड़ी की टाइमिंग, रूट और स्टॉपेज
Indian Railways: भारतीय रेल, बिहार और झारखंड को एक बड़ी सौगात देने जा रहा है. भारतीय रेल ने बिहार के राजेंद्र नगर (पटना) और गोड्डा के बीच एक नई ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.
Indian Railways: भारतीय रेल, बिहार और झारखंड को एक बड़ी सौगात देने जा रहा है. भारतीय रेल ने बिहार के राजेंद्र नगर (पटना) और गोड्डा के बीच एक नई ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railways) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar, Patna) और गोड्डा के बीच चलाई जाने वाली ये नई ट्रेन 16 दिसंबर से शुरू होगी और हफ्ते में एक दिन चलाई जाएगी. पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन और गोड्डा (Godda) के बीच चलाई जाने वाली इस ट्रेन से हजारों लोगों को काफी सुविधाएं होंगी. पूर्व मध्य रेलवे ने इस नई ट्रेन के बारे में सभी जरूरी डीटेल्स शेयर की हैं.
राजेंद्र नगर और गोड्डा के बीच चलाई जाने वाली नई ट्रेन का टाइम टेबल
Indian Railways के पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक राजेंद्र नगर से गोड्डा के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13230, राजेंद्र नगर-गोड्डा एक्सप्रेस 16 दिसंबर, 2022 से प्रत्येक शुक्रवार को रात 22.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06.25 बजे गोड्डा पहुंचेगी. वापसी में गोड्डा से राजेंद्र नगर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13229, गोड्डा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 17 दिसंबर, 2022 से प्रत्येक शनिवार को गोड्डा से सुबह 07.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी शाम रात में 16.05 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी.
रूट पर किन-किन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी राजेंद्र नगर - गोड्डा एक्सप्रेस
Indian Railways के पूर्व मध्य रेलवे जोन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगर और गोड्डा के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान बख्तियारपुर, हाथीदह, किउल, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर, सुलतानगंज, भागलपुर, धौनी, बराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा और पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इस ट्रेन में फर्स्ट क्लास एसी का 1, सेकेंड क्लास एसी के 2, थर्ड क्लास एसी के 6, थर्ड इकोनॉमी क्लास का 1, स्लीपर क्लास के 6 और जनरल क्लास के 3 कोच होंगे.