Indian Railways: भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने परिवार के साथ होली मनाने के लिए गांव जा रहे लोगों के लिए 2 और स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार से पटना के बीच सुपरफास्ट एसी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इसके अलावा असम के नाहरलागुन और गुजरात के ओखा के बीच भी एक होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. पूर्व मध्य रेलवे ने इन दोनों होली स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग्स, रूट और स्टॉपेज से जुड़ी जरूरी जानकारी शेयर की है. बताते चलें कि होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इनमें से अब तक 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है.

आनंद विहार-पटना-आनंद विहार गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ी संख्या- 02250, आनंद विहार-पटना गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन 4 मार्च, 2023 को रात 23.15 बजे आनंद विहार से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 16.40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 02249, पटना-आनंद विहार गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन 5 मार्च, 2023 को शाम 18.45 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. आनंद विहार और पटना के बीच चलाई जाने वाली ये गतिशक्ति सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

ओखा-नाहरलागुन-ओखा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 09525, ओखा-नाहरलागुन स्पेशल ट्रेन मंगलवार, 7 मार्च को रात 22.00 बजे ओखा से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को शाम 16.00 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या- 09526, नाहरलागुन-ओखा स्पेशल ट्रेन शनिवार, 11 मार्च को नाहरलगुन से सुबह 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को भोर में 03.35 बजे ओखा पहुंचेगी. ओखा और नाहरलागुन के बीच चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन छपरा, हाजीपुर, बरौनी और कटिहार जैसे बड़े शहरों से होकर चलाई जाएगी.

बताते चलें कि इन दो स्पेशल ट्रेनों के साथ पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से प्रस्थान करने वाला और गुजरने वाली कुल 26 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया जा चुका है. होली के लिए चलाई जा रही ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की सेवा के लिए कुल 128 ट्रिप लगाएंगी.