Indian Railways: बिहार से होकर आने-जाने वाली 20 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को करना होगा भारी मुसीबतों का सामना
Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि बरौनी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर होने वाले इस काम की वजह से कुल 20 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.
Indian Railways: बिहार के बरौनी से आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर आ रही है. भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोनपुर रेल मंडल के अधिकार में आने वाले बरौनी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम की वजह से बरौनी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि बरौनी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर होने वाले इस काम की वजह से कुल 20 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.
रद्द की जाने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट
1. गाड़ी संख्या- 15231, बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या- 15232, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 04 दिसंबर से 09 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या- 15553, भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या- 15554, जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस 05 दिसंबर से 07 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या- 15713, कटिहार-पटना एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या- 15714, पटना-कटिहार एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
7. गाड़ी संख्या- 13227, सहरसा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
8. गाड़ी संख्या- 13228, राजेन्द्रनगर-सहरसा एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
9. गाड़ी संख्या- 02563, बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 04 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
10. गाड़ी संख्या- 02564, नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल 05 दिसंबर से 09 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
11. गाड़ी संख्या- 13205, सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 05 दिसंबर एवं 06 दिसंबर को रद्द रहेगी.
12. गाड़ी संख्या- 13206, पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 06 दिसंबर एवं 07 दिसंबर को रद्द रहेगी.
13. गाड़ी संख्या- 18626, हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 05 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
14. गाड़ी संख्या- 18625, पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 09 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
15. गाड़ी संख्या- 15527, जयनगर-पटना एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
16. गाड़ी संख्या- 15528, पटना-जयनगर एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
17. गाड़ी संख्या- 13021, हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस 05 दिसंबर से 07 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
18. गाड़ी संख्या- 13022, रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
19. गाड़ी संख्या- 12567, सहरसा-पटना एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
20. गाड़ी संख्या- 12568, पटना-सहरसा एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.