Indian Railways: बिहार के बरौनी से होकर आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोनपुर रेल मंडल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले बरौनी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है, जिसकी वजह से यहां से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. रेलवे ने 20 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने के अलावा 16 लोकल ट्रेनों को भी रद्द करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया जा रहा है.

रद्द की जाने वाली लोकल ट्रेनों की लिस्ट और डीटेल्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गाड़ी संख्या- 05233/34, बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डेमू स्पेशल 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या- 05235/36, बरौनी-सोनपुर-बरौनी डेमू स्पेशल 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या- 03315, कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल 06 दिसंबर से 09 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या- 03316, समस्तीपुर-कटिहार मेमू स्पेशल 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

5. गाड़ी संख्या- 05249, कटिहार-बरौनी मेमू स्पेशल 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

6. गाड़ी संख्या- 05250, बरौनी-कटिहार मेमू स्पेशल 06 दिसंबर से 09 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

7. गाड़ी संख्या- 05501, बरौनी-समस्तीपुर मेमू स्पेशल 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

8. गाड़ी संख्या- 05502, समस्तीपुर-बरौनी मेमू स्पेशल 05 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

9.  गाड़ी संख्या- 03380, पटना-बरौनी मेमू स्पेशल 05 दिसंबर से 07 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

10. गाड़ी संख्या- 03379, बरौनी-पटना मेमू स्पेशल 07 दिसंबर से 09 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

11. गाड़ी संख्या- 03296, पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू स्पेशल 05 दिसंबर से 07 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

12. गाड़ी संख्या- 03295, बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

13. गाड़ी संख्या- 03218, दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशल 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

14. गाड़ी संख्या- 03217, बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशल 07 दिसंबर से 09 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

रीशेड्यूल कर चलाई जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

1. दिनांक 03 और 05 दिसंबर को गाड़ी संख्या- 05263, कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल कटिहार से 120 मिनट की देरी से चलेगी.

2. दिनांक 02 और 04 दिसंबर को गाड़ी संख्या- 15909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 75 मिनट की देरी से चलेगी.

3. दिनांक 03 और 05 दिसंबर को गाड़ी संख्या- 12568, पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस पटना से 60 मिनट की देरी से चलेगी. 

4. दिनांक 03 और 05 दिसंबर को गाड़ी संख्या- 03367, कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल कटिहार से 240 मिनट की देरी से चलेगी. 

5. दिनांक 03 दिसंबर को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या- 15667, गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस गांधीधाम से 120 मिनट की देरी से चलेगी.