पूर्व मध्य रेलवे ने माल ढुलाई से कमाए ₹18,522 करोड़, पिछले साल के मुकाबले 17.53 प्रतिशत ज्यादा हुई कमाई
भारतीय रेल (Indian Railways) के लिए कमाई के लिहाज से ये साल काफी शानदार चल रहा है. भारतीय रेल चालू वित्त वर्ष 2022-23 में पैसेंजर सेगमेंट के साथ-साथ माल ढुलाई (Freight Loading) में भी जबरदस्त कमाई कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलने (East Central Railway) जोन की कमाई में भी शानदार बढ़ोतरी हुई है.
भारतीय रेल (Indian Railways) के लिए कमाई के लिहाज से ये साल काफी शानदार चल रहा है. भारतीय रेल चालू वित्त वर्ष 2022-23 में पैसेंजर सेगमेंट के साथ-साथ माल ढुलाई (Freight Loading) में भी जबरदस्त कमाई कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलने (East Central Railway) जोन की कमाई में भी शानदार बढ़ोतरी हुई है. पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि उन्होंने द्वारा चालू वित्त वर्ष 2022-23 के शुरुआती 10 महीनों (अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक) में 147.32 मिलियन टन माल की ढुलाई की है. ये ढुलाई पिछले वित्त वर्ष इसी अवधि की गई ढुलाई की तुलना में 8.84 प्रतिशत ज्यादा है. माल ढुलाई में बढ़ोतरी होने से पूर्व मध्य रेलवे की कमाई में भी बढ़ोतरी हुई है.
माल ढुलाई से पूर्व मध्य रेलवे की कमाई में 17.53 प्रतिशत का इजाफा
पूर्व मध्य रेल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने इस वित्त वर्ष में जनवरी महीने तक माल ढुलाई से कुल 18 हजार 522 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया है. मौजूदा वित्त वर्ष में माल ढुलाई से हुई ये कमाई, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुई कमाई की तुलना में 17.53 प्रतिशत ज्यादा है.
फ्रेट लोडिंग से भारतीय रेल की कमाई में आया 16 प्रतिशत का इजाफा
बताते चलें कि भारतीय रेलवे ने मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के शुरुआती 10 महीनों (अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक) में कुल 1243.46 मीलियन टन माल की ढुलाई की है. भारतीय रेल ने पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि के दौरान की गई माल ढुलाई की तुलना में इस वित्त वर्ष 7 प्रतिशत ज्यादा माल ढोया है. लिहाजा, ज्यादा माल ढोने की वजह से भारतीय रेल की कमाई में भी बढ़ोतरी हुई है. भारतीय रेल ने इस वित्त वर्ष में जनवरी महीने तक माल ढुलाई से कुल 1,35,387 करोड़ रुपये की कमाई की है. बताते चलें कि पिछले साल इसी अवधि के दौरान माल ढुलाई से हुई कमाई की तुलना में रेलवे ने इस साल 16 प्रतिशत ज्यादा पैसे कमाए हैं.