Indian Railways: बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर आ रही है. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के अधिकार में आने वाले खगड़िया-अलौली नई रेल लाइन पर परिचालन शुरू करने के लिए खगड़िया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से खगड़िया रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि खगड़िया से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इसके अलावा कई ट्रेनें आंशिक समापन और प्रारंभ करेंगी.

4 और 5 मार्च को रद्द रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर- 05263, कटिहार-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 05264, समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 05221, सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 05222, समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 05275, सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 05276, समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 03316, समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 03315,  कटिहार-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 05243, सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 05244, समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 05292, समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 05291, सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 05278, समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 05277, सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 05249, कटिहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर- 05250, बरौनी-कटिहार स्पेशल ट्रेन

5 मार्च तक आंशिक प्रारंभ और समापन करने वाली ट्रेनों की लिस्ट 

  • ट्रेन नंबर- 03474, जमालपुर-खगड़िया स्पेशल का आंशिक समापन उमेशनगर में 
  • ट्रेन नंबर- 03473, खगड़िया-जमालपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ उमेशनगर से 
  • ट्रेन नंबर- 03476, जमालपुर-खगड़िया स्पेशल का आंशिक समापन उमेशनगर में 
  • ट्रेन नंबर- 03475, खगड़िया-जमालपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ उमेशनगर से 

पुनर्निधारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें 

  • 3 मार्च को न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर- 04653, न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 130 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.
  • 4 मार्च को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर- 15909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 90 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.