भारतीय रेल की कुल अनुमानित आय अप्रैल से नवंबर 2022 के दौरान प्रारंभिक आधार पर 43,324 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान अर्जित 24,631 करोड़ रुपये की तुलना में 76 प्रतिशत ज्यादा है. रिजर्वेशन यात्रियों की कैटेगरी में 1 अप्रैल से 30 नवंबर, 2022 की अवधि के दौरान बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 53.65 करोड़ है, जो बीते साल की इसी अवधि के दौरान बुक की गई 48.60 करोड़ यात्रियों की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है. 1 अप्रैल से 30 नवंबर, 2022 की अवधि के दौरान यात्रियों द्वारा कराए गए रिजर्वेशन से रेलवे ने 34,303 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान हुई कमाई से 50 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल इसी अवधि के दौरान रेलवे ने रिजर्वेशन से 22,904 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने वाले लोगों से हुई 9021 करोड़ की कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 अप्रैल से 30 नवंबर, 2022 की अवधि के दौरान अनारक्षित यात्री कैटेगरी में बुक किए गए यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 352.73 करोड़ है, जो पिछले साल की तुलना में 155 प्रतिशत ज्यादा है. ये संख्या पिछले साल इसी अवधि के दौरान 138.13 करोड़ रही थी. 1 अप्रैल से 30 नवंबर, 2022 की अवधि में अनारक्षित यात्री कैटेगरी से रेलवे ने 9021 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पिछले साल की तुलना में 422 प्रतिशत ज्यादा है. बताते चलें कि रेलवे ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान अनारक्षित टिकटों की बिक्री से 1728 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

रेलवे ने माल भाड़े से कमाए 1,05,905 करोड़ रुपये

बताते चलें कि रेलवे की सिर्फ यात्रियों से होने वाली कमाई में ही नहीं बल्कि मालभाड़े से होने वाली कमाई में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. भारतीय रेल ने मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल, 2022 से लेकर नवंबर, 2022 तक 978.72 मिट्रिक टन माल की ढुलाई की, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान की गई माल ढुलाई से 8 प्रतिशत ज्यादा है. बताते चलें कि रेलवे ने पिछले साल इसी अवधि के दौरान 903.16 मिट्रिक टन माल की ढुलाई की थी.

भारतीय रेल ने इस साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक माल ढुलाई से 1,05,905 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान माल ढुलाई से हुई कमाई से 16 प्रतिशत ज्यादा है. रेलवे ने पिछले साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक माल ढुलाई से 91,127 करोड़ रुपये की कमाई की थी.