Diwali Trains: दीपावली और छठ पूजा जैसे त्यौहारों पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की है. स्टेशन पर चारों तरफ पुलिस के अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. साथ ही लोगों की सुविधा के लिए पंडाल भी लगाए गए हैं, ताकि जिन लोगों की ट्रेनों में देरी है, वह लोग इनमें बैठ कर आराम कर सकें.

RPF और पुलिस की निगरानी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही आरपीएफ और पुलिस किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है. आरपीएफ के कमिश्नर भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस टीम हर जगह पर तैनात है, सीसीटीवी कैमरे से नजर भी रखी जा रही है.

पैसेंजर्स की परेशानी

दीपावली की छुट्टी में अपने घर बिहार की ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर बैठे ताराचंद बताते हैं, “आनंद विहार रेलवे स्टेशन की सुविधाएं तो अच्छी हैं लेकिन ट्रेनें लेट चल रही हैं तो इंतजार करना पड़ रहा है. स्टेशन पर हमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन, ट्रेन का कुछ निश्चित नहीं है, अधिकतर ट्रेनें लेट हैं.”

ट्रेन लेट से हो रही परेशानी

बिहार के रहने वाले नारायण ठाकुर अपने घर जाने के लिए स्टेशन पर आए हैं. लेकिन, ट्रेन लेट होने की वजह से सरकार द्वारा बनाए गए टेंट में इंतजार कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा, “दीपावाली पर जैसी भीड़ होनी चाहिए, वैसी भीड़ नहीं है. अभी तक ऐसी कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई है. बस दिक्कत एक ही बात की है, वह यह है कि ट्रेन देरी से चल रही है. मेरी ट्रेन शाम चार बजे की है. यह ट्रेन पहले डेढ़ बजे की थी. लेकिन, फिर इसे लेट कर चार बजे का कर दिया गया है. इसी वजह से हमें दिक्कत हो रही है. त्यौहार पर घर तो सबको पहुंचना है. इसलिए हम यहां लाइन में लगे हैं. कुछ भी हो घर तो पहुंचना ही है. हमें लोगों को प्रशासन की तरफ से किए गए इंतजाम की सुविधा मिल रही है.”