ट्रेन हुई लेट तो भी बच्चे करेंगे मजा, रेलवे ने बनाया ये खास जोन
अगर आपको स्टेशन पहुंचने पर पता चले की आपकी ट्रेन घंटों लेट है और आपके साथ बच्चे भी हैं तो घबराने की जरूरत नही है भारतीय रेलवे (Indian Railways) स्टेशनों पर बच्चों के लिए खास गेमिंग जोन डेवलप कर रहा है. इसी तरह का एक गेमिंग जोन विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर विकसित किया गया है.
अगर आपको स्टेशन पहुंचने पर पता चले की आपकी ट्रेन घंटों लेट है और आपके साथ बच्चे भी हैं तो घबराने की जरूरत नही है भारतीय रेलवे (Indian Railways) स्टेशनों पर बच्चों के लिए खास गेमिंग जोन डेवलप कर रहा है. इसी तरह का एक गेमिंग जोन विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर विकसित किया गया है.
विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर बनाया गया गेमिंग जोन
विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर इस गेमिंग जोन को विकसित किया गया है. यहां कई आधुनिक गेमिंग मशीनें लगाई गई है. इन मशीनों पर बच्चे एनीमेटेड गेम्स खेल सकते हैं. बच्चों के लिए ये सेवा पूरी तरह से मुफ्त है.
इन स्टेशनों पर भी मिलेगी ये सुविधा
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन, रतलाम और चित्तौड़गढ़ स्टेशनों पर भी गेमिंग जोन बनाए जाने का प्लान है. इस पर काम शुरू कर दिया गया है. यहां भी ट्रेन का इंतजार करने के दौरान यात्रियों के साथ आए बच्चे इस गेमिंग जोन में कई तरह के गेम का मजा ले सकेंगे. इंदौर स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों और रेलवे की अन्य जानकारियों के बारे में जागरूक करने के लिए 100 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं.