Wow! रेलवे स्टेशनों से सफर होगा और सुरक्षित, यात्रियों के हावभाव तक पर रहेगी नजर
रेलवे स्टेशनों से सफर करना अब और भी सुरक्षित हो जाएगा. इसके लिए रेलवे ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर खास प्रयोग किया है. इस स्टेशन पर रेलवे ने यात्रियों के चेहरे के हावभाव पढ़ने की तकनीकी (Face Recognition) वाले कैमरे लगाए हैं. देश में पहली बार किसी रेलवे स्टेशन पर इस तरह के सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग किया गया है.
रेलवे स्टेशनों से सफर करना अब और भी सुरक्षित हो जाएगा. इसके लिए रेलवे ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर खास प्रयोग किया है. इस स्टेशन पर रेलवे ने यात्रियों के चेहरे के हावभाव पढ़ने की तकनीकी (Face Recognition) वाले कैमरे लगाए हैं. देश में पहली बार किसी रेलवे स्टेशन पर इस तरह के सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग किया गया है.
इस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है
हबीबगंज देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत वर्ल्ड क्लास का स्टेशन बनाया जा रहा है. इसी प्रोजेक्ट के तहत ही स्टेशन पर इस तरह के हाई क्वालिटी वाले कैमरे लगाए गए हैं.
इंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर लगाए गए कैमरे
Face Recognition तकनीक वाले सीसीटीवी कैमरे स्टेशन के सभी इंट्री और एक्जिट प्वाइंट पर लगाए गए हैं. इन कैमरों से मिलने वाली फीड को RPF (Railway police force) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा किया जा रहा है. इस फीड के आधार पर RPF और अन्य एजेंसियां अपराधियों पर लगाम लगाने का काम करेंगी.
एयरपोर्ट पर प्रयोग होती है ये तकनीक
Face Recognition तकनीक वाले कैमरे फिलहाल एयरपोर्ट पर लगाए जाते हैं. एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां लगातार इन कैमरों से मिलने वाली फीड पर नजर रखती है. यात्रियों के हावभाव के संदिग्ध होने पर उन्हें रोक कर पूछाताछ की जाती है. इस तकनीक के जरिए कई बार सुरक्षा एजेंसियों ने अपराध होने से पहले ही उसे रोक दिया है.