शताब्दी एक्सप्रेस में पानी पीने पर 'पहरा'! 30 अक्टूबर से रेलवे ने किया बदलाव
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब तक इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सफर शुरू होने पर 1 लीटर की पानी की बोतल दी जाती थी. रेलवे ने तय किया है कि अब यात्रियों को यात्रा शुरू होने पर आधे लीटर की पानी की बोतल दी जाएगी.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब तक इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सफर शुरू होने पर 1 लीटर की पानी की बोतल दी जाती थी. रेलवे ने तय किया है कि अब यात्रियों को यात्रा शुरू होने पर आधे लीटर की पानी की बोतल दी जाएगी.
पानी बचाने के लिए लिया ये फैसला
रेलवे की ओर से तर्क दिया गया है कि पानी बरबाद न हो इसके लिए ये फैसला लिया गया है. ये नियम 30 अक्टूबर से ट्रेनों में लागू कर दिया गया है. यात्रियों को नई व्यवस्था के तहत आधे लीटर की रेल नीर की बोतल दी जाएगी.
05 घंटे तक की यात्रा पर लागू होगा नियम
ऐसी सभी शताब्दी ट्रेनें जिनकी यात्रा अवधि 05 घंटे तक होगी उनमें ये नियम लागू होगा. अगर कोई यात्री एक्स्ट्रा पानी की बोतल मांगता है तो उसके इस पानी की बोतल के लिए पैसे चुकाने होंगे.
तीन महीने के लिए लागू की गई ये व्यवस्था
रेलवे के डायरेक्टर टूरिज्म एंड कैटरिंग फिलिप वर्गिस की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों में इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अगले तीन महीनों के लिए लागू किया गया है.