ट्रेन में सफर के दौरान रिजर्व टिकटों की कान्टैक्टलेस चेकिंग (contactless checking) के लिए सेन्टर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम (CRIS) ने सभी जोनल रेलवे के लिये एक एप्लीकेशन (Mobile application) डेवलप किया गया है. इस एप्लीकेशन के जरिए QR Code की मदद से पैसेंजर का सारा डीटेल टीटी के मोबाइल पर आ जाएगा. इस एडवांस तकनीक से जहां टिकटों की चेकिंग भी मिनटों में हो जाएगी वहीं कॉन्टेक्टलेस चेकिंग के चलते कोरोना के संक्रमण से भी बचने में मदद मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे से टिकट बुक करते समय रेलवे की ओर से एक QR Code का URL (लिंक), SMS के जरिए यात्री के मोबाइल पर भेजा जाएगा. स्टेशन में दाखित होते समय या ट्रेन में यात्रा के दौरान टिकट चेंकिंग के समय यात्रियों को SMS में उपलब्ध QR Code के URL पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही यात्री के मोबाइल ब्राउजर पर क्यू.आर. कोड दिखने लगेगा.

रेल यात्रा के दौरान टीटीई (TTE) यात्री के मोबाइल पर दिख रहे QR Code को अपने मोबाइल से स्कैन कर सकेंगे. क्यू.आर. कोड स्कैनर को फ्री एप, Google play store अथवा IOS प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. हैंड हेल्ड टर्मिनल के जरिए भी क्यू.आर. कोड को स्कैन करने में सक्षम है, जिसके जरिए यात्री के PNR की सारी डीटेल टीटीई के फोन पर आ जाती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

भारतीय रेलवे जल्द ही रिजर्व टिकटों की जांच के लिए इस व्यवस्था को पूरे देश में लागू करेगा. इस व्यवस्था को लागू करने के लिए टिकटों के क्यूआर कोड को जनरेट करने के सिस्टम पर काम किया जा रहा है. लखनऊ मण्डल के गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रिजर्व टिकटों के क्यू.आर. कोड की स्कैनिंग करने के लिये अलग से स्कैनर लगाये जाने का काम किया जा रहा है.