रेल (Indian Railways) यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाने से बड़ी संख्या में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को कनफर्म सीट मिल जाएगी.

 
टिकट दलालों पर लगेगी लगाम
पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ने ऐसी ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है जिनमें वेटिंग लिस्ट काफी लम्बी है. इन अतिरिक्त डिब्बों की फीडिंग तुरंत करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को कनफर्म सीट उपलब्ध हो सके. इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ रेलवे को टिकट दलालों पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी.
 
इन ट्रेनों में बढ़ाए गए अतिरिक्त डिब्बे 
  • 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 26 जुलाई, 2019 को सिकन्दराबाद से स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जाएगा.  
  • 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (Gorakhpur-Bandra Terminus Expressमें 24 जुलाई, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जाएगा. 
  • 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस (Gorakhpur-Sikandarabad Express) में 24 जुलाई, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जाएगा.  
  • 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 26 जुलाई, 2019 को बान्द्रा टर्मिनस से स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जाएगा.