उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, चेक करें डीटेल्स
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल (Dhanbad Rail Division) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ओबरा डैम से लेकर सलई बनवां रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण का काम शुरू हो रहा है. रेल लाइन दोहरीकरण के इस काम की वजह से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल (Dhanbad Rail Division) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ओबरा डैम से लेकर सलई बनवां रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण का काम शुरू हो रहा है. रेल लाइन दोहरीकरण के इस काम की वजह से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railways) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस और शक्तिनगर-टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन रेलवे स्टेशन से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी और इसी रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.
पूर्व मध्य रेलवे ने शेयर की प्रभावित होने वाली ट्रेनों की डीटेल्स
1. टनकपुर से सिंगरौली तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15074, टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 8 फरवरी से 27 फरवरी तक सिंगरौली के बजाय चोपन में अपनी यात्रा समाप्त करेगी. ये ट्रेन चोपन से सिंगरौली तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
2. सिंगरौली से टनकपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15073, सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 9 फरवरी से 28 फरवरी तक सिंगरौली के बजाय चोपन से अपनी यात्री शुरू करेगी. ये ट्रेन सिंगरौली से चोपन तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
3. टनकपुर से शक्तिनगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15076, टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 7 फरवरी से 28 फरवरी तक शक्तिनगर के बजाय चोपन में अपनी यात्रा समाप्त करेगी. ये ट्रेन चोपन से शक्तिनगर तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
4. शक्तिनगर से टनकपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15075, शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 8 फरवरी से 1 मार्च तक शक्तिनगर के बजाय चोपन से अपनी यात्रा शुरू करेगी. ये ट्रेन शक्तिनगर से चोपन तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
बड़हिया रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी ये दो ट्रेनें
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या- 13020, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या- 13021, हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस को 6 महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर बड़हिया रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का स्टॉपेज प्रदान किया है. ये स्टॉपेज 9 फरवरी, 2023 से लागू होगा.
काठगोदाम से हावड़ा तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13020, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 9 फरवरी से रात 12.30 बजे बड़हिया स्टेशन पहुंचेगी और 2 मिनट रुकने के बाद 12.32 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह हावड़ा से काठगोदाम तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13021, हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस 9 फरवरी से रात 12.26 बजे बड़हिया स्टेशन पहुंचेगी और 2 मिनट रुकने के बाद 12.28 बजे प्रस्थान करेगी.