Indian Railways: कई ट्रेनों में बढ़ाई जाएगी डिब्बों की संख्या, इस गाड़ी में अब पैंट्री की भी मिलेगी सुविधाएं, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Indian Railways: यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में भारतीय रेल लगातार कई बड़े कदम उठा रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के मध्य रेलवे (Central Railway) ने सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए साईनगर शिर्डी से हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 22893/22894, साईनगर शिर्डी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Superfast Express) में स्थाई तौर पर एक अतिरिक्त थर्ड क्लास एसी कोच लगाने का फैसला किया है.
Indian Railways: यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में भारतीय रेल लगातार कई बड़े कदम उठा रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के मध्य रेलवे (Central Railway) ने सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए साईनगर शिर्डी से हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 22893/22894, साईनगर शिर्डी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Superfast Express) में स्थाई तौर पर एक अतिरिक्त थर्ड क्लास एसी कोच लगाने का फैसला किया है. इसके अलावा पुणे-अजनी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस और पुणे-नागपुर-पुणे हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) में अस्थाई तौर पर थर्ड क्लास एसी कोच की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया गया है. मध्य रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाए जा रहे डिब्बों की संख्या को लेकर विस्तार से जानकारी दी है.
साईनगर शिर्डी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बढ़ेगी एसी कोच की संख्या
मध्य रेलवे ने साईनगर से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर- 22893 और 22894, साईनगर शिर्डी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त वातानुकूलित-3 टियर कोच लगाने का निर्णय लिया है. हावड़ा से साईनगर शिरडी तक चलने वाली ये ट्रेन 18 अगस्त से एक एक्स्ट्रा थर्ड क्लास एसी कोच के साथ चलाई जाएगी. जबकि, साईनगर शिरडी से हावड़ा तक चलने वाली ट्रेन 20 अगस्त से एक एक्स्ट्रा थर्ड क्लास एसी कोच के साथ यात्रा करेगी. इसके अलावा आने वाले समय में इस ट्रेन में एक पैंट्री कार भी जोड़ा जाएगा. मध्य रेलवे के मुताबिक, हावड़ा से शिरडी तक चलने वाली ट्रेन 1 सितंबर से पैंट्री कार के साथ यात्रा शुरू करेगी और शिरडी से हावड़ा तक चलने वाली ट्रेन 3 सितंबर से पैंट्री कार के साथ यात्रा करेगी. लिहाजा, इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब ट्रेन में खाने-पीने की सभी चीजें उपलब्ध होंगी और उन्हें बाहर से खाना-पानी नहीं खरीदना होगा.
हावड़ा और साईनगर शिरडी के बीच चलने वाली इस ट्रेन में एक थर्ड क्लास एसी कोच की संख्या बढ़ाने के बाद इस ट्रेन में कुल 6 थर्ड क्लास एसी कोच हो जाएंगे. इसके अलावा इसमें 1 सेकेंड क्लास एसी, 6 स्लीपर क्लास और 6 जनरल क्लास के डिब्बे हो जाएंगे.
पुणे से चलने वाली इन 2 हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में भी बढ़ाए जाएंगे डिब्बे
मध्य रेलवे के अनुसार पुणे और अजनी के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 22139/22140, पुणे-अजनी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 20 अगस्त से 4 सितंबर तक कुल 15 थर्ड एसी कोच, तीन स्लीपर क्लास कोच और दो जेनरेटर वैन के साथ चलाई जाएगी. इसके अलावा, पुणे से नागपुर के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या- 22141/22142, पुणे-नागपुर-पुणे हमसफर एक्सप्रेस भी 18 अगस्त से 2 सितंबर कर 15 थर्ड क्लास एसी, 3 स्लीपर क्लास और दो जेनरेटर वैन के साथ चलाई जाएगी. भारतीय रेल ने इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्रियों से अपील की है कि ने सफर शुरू करने से पहले पीएनआर का स्टेटस चेक कर लें.