Indian Railways Vistadome Trains: मध्य रेल द्वारा ट्रेनों में लगाए जा रहे विस्टाडोम कोचों को यात्रियों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. चाहे वह मुंबई-गोवा रूट पर घाटियों, नदियों और झरनों वाले दृश्य हों या मुंबई-पुणे रूट पर पश्चिमी घाट के मनोहारी दृश्य हों, कांच के बड़े और चौड़ी खिड़कियों वाले ये कोच अभी तक काफी फायदेमंद साबित हो रहे हैं. विस्टाडोम कोचों की लोकप्रियता को देखते हुए मध्य रेल ने पुणे से सिकंदराबाद के बीच चलाई जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में भी एक विस्टाडोम कोच लगाया गया है. मध्य रेलवे द्वारा ट्रेनों में लगाया गया ये 5वां विस्टाडोम कोच है.

मध्य रेल के विस्टाडोम कोच में 32 हजार यात्रियों ने किया सफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि मध्य रेलवे ने 4 ट्रेनों- सीएसएमटी-मडगांव-सीएसएमटी जनशताब्दी, प्रगति एक्सप्रेस, डेक्कन क्वीन, डेक्कन एक्सप्रेस में लगाए गए विस्टाडोम कोच के जरिए इस साल अप्रैल से जुलाई तक 3.99 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. मध्य रेलवे द्वारा जारी की गई एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों में मध्य रेल द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों के विस्टाडोम कोचों में लगभग 32 हजार यात्रियों ने यात्रा की.

किस ट्रेन में कब लगाया गया विस्टाडोम कोच

मध्य रेलवे ने साल 2018 में मुंबई-मडगांव जनशताब्दी एक्सप्रेस में पहला विस्टाडोम कोच लगाया था. जबरदस्त लोकप्रियता के कारण 26 जून, 2021 से इस बड़ी और चौड़ी खिड़कियों वाले एक कोच को मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस में भी लगाया गया था. यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए मध्य रेल के तीसरे विस्टाडोम कोच को दिनांक 15 अगस्त, 2021 से डेक्कन क्वीन में और चौथा विस्टाडोम कोच 25 जुलाई 2022 को प्रगति एक्सप्रेस में लगाया गया और अब 10 अगस्त, 2022 को मध्य रेल ने पुणे-सिकंदराबाद शताब्दी में अपना 5वां विस्टाडोम कोच लगाया है.

क्या है पुणे-सिकंदराबाद-पुणे शताब्दी एक्सप्रेस की टाइमिंग

पुणे-सिकंदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस के यात्री कई अंतर्देशीय और प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध भिगवन के पास उजनी बैकवाटर और बांध का आनंद लेंगे. इसके साथ ही विकाराबाद के पास अनंतगिरी पहाड़ियों से गुजरते हुए जंगल की प्राकृतिक सुंदरता का भी लुत्फ उठाएंगे. गाड़ी संख्या- 12025 पुणे-सिकंदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस, पुणे से सुबह 6.00 बजे (मंगलवार को छोड़कर) रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 2.20 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या- 12026, सिकंदराबाद-पुणे शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 2.45 बजे (मंगलवार को छोड़कर) प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.10 बजे पुणे पहुंचेगी.

कांच की छतों के साथ मिलती है रोटेबल सीट की सुविधा

बताते चलें कि अद्भुत डिजाइन वाले विस्टाडोम कोच में कांच की बड़ी-बड़ी और चौड़ी खिड़कियों के अलावा छत भी कांच की ही होती है. इनमें एलईडी लाइट, रोटेटेबल और पुशबैक सीट्स, ऑटोमेटिक स्लाइडिंग कम्पार्टमेंट डोर, चौड़ी साइड स्लाइडिंग डोर और देखने वाली वीविंग गैलरी भी उपलब्ध है.