Indian Railways: महाराष्ट्र के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, भारतीय रेल ने इन 4 ट्रेनों के शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव
Indian Railways: मध्य रेलवे (Central Railway) ने एक नई प्रेस रिलीज जारी कर इन ट्रेनों को शुरू करने की तारीख में बदलाव की जानकारी दी है. मध्य रेलवे ने कहा है कि भुसावल से देवलाली और भुसावल से वर्धा के बीच चलाई जाने वाली इन ट्रेनों की बहाली में आंशिक बदलाव किया गया है.
Indian Railways: भारतीय रेल के मध्य रेलवे (Central Railway) ने महाराष्ट्र के अलग-अलग जगहों को जोड़ने वाली अनारक्षित ट्रेनों को एक बार फिर से पटरियों पर उतारने का ऐलान किया था. मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भुसावल से देवलाली और भुसावल से वर्धा के बीच चलाई जाने वाली अनारक्षित ट्रेनों को दोबारा शुरू किया जाना था और इनकी तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया था. लेकिन मध्य रेलवे ने एक नई प्रेस रिलीज जारी कर इन ट्रेनों को शुरू करने की तारीख में बदलाव की जानकारी दी है. मध्य रेलवे ने कहा है कि भुसावल से देवलाली और भुसावल से वर्धा के बीच चलाई जाने वाली इन ट्रेनों की बहाली में आंशिक बदलाव किया गया है.
गाड़ी संख्या- 11113 और 11114, भुसावल-देवलाली-भुसावल अनारक्षित ट्रेन
भुसावल से देवलाली के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 11114, भुसावल-देवलाली अनारक्षित ट्रेन अब 15 सितंबर से रोजाना चलाई जाएगी. इससे पहले इसे 16 सितंबर से चलाए जाने की सूचना दी गई थी.
देवलाली से भुसावल के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 11113, देवलाली-भुसावल अनारक्षित ट्रेन अब 16 सितंबर से रोजाना चलाई जाएगी. इससे पहले इसे 17 सितंबर से चलाए जाने की सूचना जारी की गई थी.
गाड़ी संख्या- 11121 और 11122, भुसावल-वर्धा-भुसावल अनारक्षित ट्रेन
भुसावल से वर्धा के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 11121, भुसावल-वर्धा अनारक्षित ट्रेन अब 16 सितंबर से रोजाना चलाई जाएगी. इससे पहले इसे 15 सितंबर से चलाए जाने की सूचना जारी की गई थी.
वर्धा से भुसावल के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 11122, वर्धा-भुसावल अनारक्षित ट्रेन अब 17 सितंबर से रोजाना चलाई जाएगी. इससे पहले इसे 16 सितंबर से चलाए जाने की सूचना जारी की गई थी.
भारतीय रेल की किसी भी ट्रेन में सफर करने से पहले यात्री अपनी ट्रेन का करेंट स्टेटस जानने के लिए भारतीय रेल की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी ट्रेन के साथ-साथ अपनी यात्रा को लेकर भी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.