Festive Special Trains: दिवाली, छठ जैसे त्योहारों के बीच ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है. ऐसे में कंफर्म तो छोड़िए, RAC या तत्काल टिकट पाना भी बहुत मुश्किल होता है. हालांकि, रेलवे ने इस फेस्टिव सीजन सभी के लिए कंफर्म सीटों का इंतजाम कर दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगामी फेस्टिव सीजन के लिए भारत के उत्तरी भागों की यात्रा करने वाले यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए, रेलवे ने दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 154 अतिरिक्त विशेष ट्रेन सेवा चलाने का निर्णय लिया है. 

ये रही स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

1. सीएसएमटी-कोल्हापुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (8 सर्विस)

01417 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष दिनांक 24.10.2024 से 14.11.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 00.20 बजे सीएसएमटी, मुंबई से रवाना होगी और उसी दिन 13.30 बजे श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस, कोल्हापुर पहुंचेगी. (4 सर्विस)

01418 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष दिनांक 23.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार को 22.00 बजे श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस, कोल्हापुर से रवाना होगी और अगले दिन 13.30 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी. (4 सर्विस)

ये ट्रेन कल्याण, लोनावला, पुणे, जेजुरी, लोनंद, सतारा, कराड, किर्लोस्करवाड़ी, सांगली और मिरज पर रूकेगी. जिसमें 1 एसी-II टियर, 4 एसी-III टियर, 10 स्लीपर क्लास और 5 सेकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.

2. सीएसएमटी-लातूर साप्ताहिक विशेष (8 सर्विस)

01105 साप्ताहिक विशेष दिनांक 18.10.2024 से 08.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 00.30 बजे सीएसएमटी, मुंबई से रवाना होगी और उसी दिन 11.40 बजे लातूर पहुंचेगी. (4 सर्विस)

01106 साप्ताहिक विशेष दिनांक 18.10.2024 से 08.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 16.30 बजे लातूर से रवाना होगी और अगले दिन 04.10 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी. (4 सेवाएं)  

ये ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, कल्याण, लोनावला, पुणे, उरुली, दौंड, भिगवान, जेउर, केम, कुर्दुवाड़ी, बारसी टाउन, उस्मानाबाद और हरंगुल पर रुकेगी. जिसमें 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास और 8 सेकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल है. 

3. सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक विशेष (4 सेवाएं)

01065 साप्ताहिक विशेष दिनांक 31.10.2024 से 07.11.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 11.05 बजे सीएसएमटी, मुंबई से रवाना होगी और रविवार को 01.10 बजे अगरतला पहुंचेगी (2 सेवाएं)

01066 साप्ताहिक विशेष दिनांक 03.11.2024 से 10.11.2024 तक प्रत्येक रविवार को 15.10 बजे अगरतला से रवाना होगी और बुधवार को 03.50 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी (2 सेवाएं)

ये ट्रेन रास्ते में दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं.  दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, अलुआबारी, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, कामाख्या, गुवाहाटी, चपरमुख, हाजीपुर, पाथरखोला एस, न्यू हाफलोंग, बदरपुर, न्यू करीमगंज और धर्मनगर पर रुकेगी. जिसमें 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास और 8 सेकेंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल है.  

4. एलटीटी-नागपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (4 सेवाएं)

02139 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष दिनांक 31.10.2024 से 07.11.2024 तक हर गुरुवार को 00.25 बजे एलटीटी, मुंबई से रवाना होगी और उसी दिन 15.30 बजे नागपुर पहुंचेगी (2 सेवाएं)

02140 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष दिनांक 01.11.2024 से 08.11.2024 तक हर शुक्रवार को 13.30 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 04.10 बजे एलटीटी, मुंबई पहुंचेगी (2 सेवाएं)

ये ट्रेन रास्त में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा पर रुकेगी. जिसमें 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास और 8 सेकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल है.

5. एलटीटी-करीमनगर साप्ताहिक विशेष (4 सेवाएं)

01067 साप्ताहिक विशेष दिनांक 29.10.2024 से 05.11.2024 तक हर मंगलवार को 15.30 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 08.30 बजे करीमनगर पहुंचेगी. (2 सेवाएं)

01068 साप्ताहिक विशेष दिनांक 30.10.2024 से 06.11.2024 तक हर बुधवार को 19.05 बजे करीमनगर से रवाना होगी और अगले दिन 13.40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. (2 सर्विस)

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, नागरसोल, औरंगाबाद, जालना, परतुर, सेलू, परभणी, पूर्णा, हजूर साहिब नांदेड़, मुदखेड, धर्माबाद, बसर, निजामाबाद, अरमुर, मेटपल्ली और कोराटला पर रुकेगी. जिसमें 1 एसी फर्स्ट क्लास, 2 एसी-II टियर, 6 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 3 सेकेंड क्लास जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन, 1 पेंट्री कार और 1 जेनरेटर कार शामिल है.

6. एलटीटी- सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक विशेष (8 सर्विस)

01179 साप्ताहिक विशेष दिनांक 18.10.2024 से 08.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को एलटीटी मुंबई से 08.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन 21.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. (4 सर्विस) 

01180 साप्ताहिक विशेष दिनांक 18.10.2024 से 08.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 22.20 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन 10.40 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. (4 सर्विस) 

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल पर रुकेगी. जिसमें 1 एसी फर्स्ट क्लास, 2 एसी II टियर, 6 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 1 पेंट्री कार और 2 जेनरेटर कार शामिल है.

7. एलटीटी-कोचुवेली साप्ताहिक विशेष (8 सर्विस)

01463 साप्ताहिक विशेष दिनांक 24.10.2024 से 14.11.2024 तक हर गुरुवार को 16.00 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन 20.45 बजे कोचुवेली पहुंचेगी. (4 सर्विस)

01464 साप्ताहिक विशेष दिनांक 26.10.2024 से 16.11.2024 तक हर शनिवार को 16.20 बजे कोचुवेली से रवाना होगी और अगले दिन 21.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी. (4 सेवाएं)

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी रोड, मडगांव जंक्शन, कारवार, कुमता, कुंडापुरा, उडुपी, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, तिरुर, शोरानूर, त्रिशूर, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, कायनकुलम और कोल्लम जंक्शन पर रुकेगी. जिसमें 2 एसी-II टियर, 6 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास, 4 जनरल सेकंड क्लास कोच जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार शामिल है.

8. पनवेल- सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक विशेष (8 सर्विस)

01177 साप्ताहिक विशेष दिनांक 23.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार को 09.40 बजे पनवेल से रवाना होगी और उसी दिन 20.05 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. (4 सर्विस)

01178 साप्ताहिक विशेष दिनांक 22.10.2024 से 12.11.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 23.25 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन 08.40 बजे पनवेल पहुंचेगी. (4 सर्विस)

ये ट्रेन रास्ते में रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल पर रुकेगी. जिसमें 3 एसी-II टियर, 15 एसी-III टियर, 1 गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार शामिल है.

9. पुणे-सावंतवाड़ी रोड साप्ताहिक विशेष (8 सेवाएं)

01175 साप्ताहिक विशेष दिनांक 22.10.2024 से 12.11.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 09.35 बजे पुणे से रवाना होगी और उसी दिन 22.30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. (4 सेवाएं)

01176 साप्ताहिक विशेष दिनांक 23.10.2024 से 12.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार को 23.25 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन 12.15 बजे पुणे पहुंचेगी. (4 सर्विस)

ये ट्रेन रास्ते में लोनावला, कल्याण, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल पर रुकेगी. जिसमें 3 एसी II टियर, 15 एसी-III टियर, 1 गार्ड की ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर कार शामिल है.

10. नागपुर - पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष (6 सेवाएं)

01209 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष दिनांक 26.10.2024 से 09.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को 19.40 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 11.25 बजे पुणे पहुंचेगी (3 सेवाएं)

01210 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष दिनांक 27.10.2024 से 10.11.2024 तक प्रत्येक रविवार को 15.50 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी (3 सेवाएं)

ये ट्रेन रास्ते में वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगाँव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन और उरुली पर रुकेगी. जिसमें 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास और 8 सेकंड क्लास जिसमें 2  गार्ड का ब्रेक वैन शामिल है.

11. नागपुर-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष (6 सर्विस)

01207 साप्ताहिक विशेष दिनांक 30.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार को नागपुर से 10.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.30 बजे समस्तीपुर पहुँचेगी. (3 सर्विस)

01208 साप्ताहिक विशेष दिनांक 31.10.2024 से 14.11.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर से 23.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 07.00 बजे नागपुर पहुँचेगी. (3 सर्विस)

ये ट्रेन रास्ते में बैतूल, इटारसी, भोपाल, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर पर रुकेगी. जिसमें 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास और 8 सेकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल है.

12. पुणे–हज़रत निज़ामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट विशेष (4 सर्विस)

01491 साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट विशेष दिनांक 25.10.2024 से 01.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 17.30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 19.00 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुँचेगी. (2 सर्विस)

01492 साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट विशेष दिनांक 26.10.2024 से 02.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को 22.30 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन से रवाना होगी और अगले दिन 22.30 बजे पुणे पहुँचेगी. (2 सर्विस)

ये ट्रेन रास्ते में लोनावला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर और मथुरा जंक्शन पर रुकेगी. जिसमें 1 एसी-II टियर, 4 एसी-III टियर, 11 स्लीपर क्लास और 2 गार्ड ब्रेक वैन सहित 6 जनरल सेकेंड क्लास के कोच शामिल है.

13. पुणे-दानापुर दैनिक विशेष (28 सर्विस)

01205 दैनिक विशेष विशेष 25.10.2024 से 07.11.2024 तक प्रतिदिन 15.30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 02.00 बजे दानापुर पहुँचेगी. (14 सर्विस)

01206 दैनिक विशेष दिनांक 27.10.2024 से 09.11.2024 तक प्रतिदिन 05.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.15 बजे पुणे पहुँचेगी. (14 सर्विस)

ये ट्रेन रास्ते में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा पर रुकेगी. जिसमें 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास और 8 सेकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल है.

14. पुणे-गोरखपुर दैनिक विशेष (42 सर्विस)

01415 दैनिक विशेष दिनांक 22.10.2024 से 11.11.2024 तक प्रतिदिन 06.50 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 16.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. (21 सर्विस) 

01416 दैनिक विशेष दिनांक 23.10.2024 से 12.11.2024 तक प्रतिदिन 17.30 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 03.15 बजे पुणे पहुंचेगी. (21 सर्विस) 

ये ट्रेन रास्ते में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती पर रुकेगी. जिसमें 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास और 8 सेकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल है. 

15. पुणे-जोधपुर साप्ताहिक विशेष (4 सेवाएं)

01409 साप्ताहिक विशेष दिनांक 28.10.2024 से 04.11.2024 तक प्रत्येक सोमवार को 19.30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 17.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी. (2 सेवाएं)

01410 साप्ताहिक विशेष दिनांक 29.10.2024 से 05.11.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 22.00 बजे जोधपुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.30 बजे पुणे पहुंचेगी. (2 सर्विस) 

ये ट्रेन रास्ते में लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद, मेहसाणा, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन और पाली मारवाड़ पर रुकेगी. जिसमें 2 एसी-III टियर, 8 स्लीपर क्लास और 8 सेकंड क्लास जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल है.

16. पुणे – ढेहर का बालाजी साप्ताहिक विशेष (4 सर्विस)

01433 साप्ताहिक विशेष दिनांक 30.10.2024 से 06.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार को पुणे से 09.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.40 बजे ढेहर का बालाजी पहुँचेगी.  (2 सर्विस)

01434 साप्ताहिक विशेष दिनांक 31.10.2024 से 07.11.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 10.30 बजे दहर का बालाजी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे पुणे पहुँचेगी. (2 सेवाएं) 

ये ट्रेन रास्ते में लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा और जयपुर पर रुकेगी. जिसमें 1 एसी फर्स्ट क्लास, 1 एसी-II टीयर, 2 एसी-III टियर, 5 स्लीपर क्लास और 7 द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल है.