क्रिसमस और नए साल के मौके पर ट्रेनों में नहीं होगी सीटों की कमी, यहां चल रही हैं स्पेशल ट्रेनें, चेक कर लें पूरी लिस्ट
Christmas/New Year Trains: क्रिसमस और नए साल के मौके पर पैसेंजर्स को राहत देने के लिए सेंट्रल रेलवे 14 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Christmas/New Year Trains: भारतीय रेलवे हर दिन 10 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को चलाती है. इसमें करोड़ों पैसेंजर लोग ट्रैवल करते हैं, लेकिन त्योहारों और छुट्टियों के दौरान गाड़ियों में भीड़ और अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में पैसेंजर के लिए रेलवे लगातार काम कर रही है. क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सेंट्रल रेलवे पनवेल और मडगांव के बीच 14 स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. आइए देखते हैं इन गाड़ियों की पूरी लिस्ट.
इन रूट्स पर चल रही है स्पेशल ट्रेनें
01427/01428 पनवेल-मडगांव-पनवेल विशेष (12 सर्विस)
- 01427 पनवेल-मडगांव जं. विशेष दिनांक 22.12.2023 से 31.12.2023 (6 सेवाएं) तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 21.10 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 6.50 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी.
- 01428 मडगांव-पनवेल विशेष दिनांक 22.12.2023 से 31.12.2023 तक (6 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 8.00 बजे मडगांव जंक्शन से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.15 बजे पनवेल पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमली पर रूकेगी. जिसमें 22 कोच इस प्रकार हैं- 6 वातानुकूलित 3-टियर, 4 शयनयान श्रेणी, 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड ब्रेक वैन भी शामिल है.
01429/01430 पनवेल-मडगांव-पनवेल नव वर्ष विशेष (2 सर्विस)
- 01430 मडगांव-पनवेल नव वर्ष विशेष (एक सेवा) मडगांव जंक्शन से दिनांक 01.01.2024 को 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.20 बजे पनवेल पहुंचेगी.
- 01429 पनवेल-मडगांव जं. नव वर्ष विशेष दिनांक 02.01.2024 (एक सेवा) को पनवेल से 8.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.30 बजे मडगांव जंक्शन पहुंचेगी.
ये ट्रेन रास्ते में रोहा, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमली पर रूकेगी. जिसमें 22 कोच इस प्रकार हैं- 6 वातानुकूलित 3-टियर, 4 शयनयान श्रेणी, 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड ब्रेक वैन भी शामिल है.
07:24 PM IST