Indian Railways: ट्रेन टिकट की अवैध बिक्री पर CBI की बड़ी कार्रवाई, पांच राज्यों के 12 स्थानों पर की छापेमारी
Indian Railways: भारतीय रेलवे के रिजर्व्ड सीटों के ई-टिकट की अवैध बिक्री के मामलों को रोकने के लिए CBI ने पांच राज्यों के 12 स्थनों पर तलाशी ली.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Indian Railways: भारतीय रेलवे के आरक्षित बर्थ के ई-टिकटों की अवैध बिक्री के मामलों पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. CBI ने रेलवे से जुड़ी संस्था IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से भारतीय रेलवे (Indian Railways) के रिजर्व्ड सीट के ई-टिकटों की अवैध बिक्री से संबंधित मामले की जारी जांच में पांच राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 12 स्थानों पर तलाशी ली.
इन राज्यों में की छापेमारी
CBI ने आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से भारतीय रेलवे के आरक्षित बर्थ ई-टिकटों की अवैध बिक्री से संबंधित मामले की जारी जांच में उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश एवं दिल्ली में 12 स्थानों पर तलाशी ली है. तलाशी के दौरान, अवैध सॉफ्टवेयर वाले डिजिटल डिवाइस, मोबाइल फोन, आपत्तिजनक दस्तावेज एवं अवैध सॉफ्टवेयर का उपयोग करके पहले बुक किए गए यात्रियों के टिकट सहित अन्य विवरण बरामद किए गए.
अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते थे ये फर्जी एजेंट
जांच के दौरान, यह पाया गया कि एजेंट कथित रूप से टिकट खरीदने के लिए मैन्युअल प्रविष्टि प्रक्रिया (Manual Entry Process) को दरकिनार करने हेतु अवैध सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे थे, जो यात्रियों को प्रीमियम दरों पर बेचे जाते थे. CBI ने इस अवैध गतिविधि में संलिप्त एजेंटों की पहचान की तथा एक साथ तलाशी ली. विभिन्न एजेंटों को अवैध सॉफ्टवेयर बेचने एवं वितरित करने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की भी पहचान की गई. इस मामलें में जांच जारी है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:25 PM IST