Indian Railway: इन ट्रेनों की सेवाएं कुछ समय के लिए हो जाएगी बंद, यात्रा करने से पहले चेक कर लें लिस्ट
Indian Railways cancels train list news: ठंड के दिनों में कोहरा के कारण ट्रेनों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द. (पीटीआई फोटो)
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द. (पीटीआई फोटो)
Indian Railways cancels train list news: भारतीय रेलवे (indian railway) अक्सर अपनी ट्रेनों को लेकर अपडेट यात्रियों के साथ शेयर करती रहती है. त्योहार के समय में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे (indian railway) कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का काम भी करती है. कुछ दिनों बाद ठंड का मौसम आने वाला है. ठंड के दिनों में कोहरा के कारण ट्रेनों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. रेलवे इस मौसम में कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर देती है.
अगर आप दिसंबर, जनवरी या फरवरी में रेल से घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इस खबर को पढ़ लें. दरअसल, रेलवे ने आने वाले कुछ महीनों में अपनी कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे ने यह फैसला ठंड में होने वाले कोहरा के कारण लिया है. पूर्व मध्य रेलवे (East central Railway) ने एक ट्वीट के जरिए इन ट्रेनों की जानकारी शेयर की है. टिकट बुक करने से पहले आप रेलवे की वेबसाइट पर इन ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
02584 आनंद विहार टर्मिनस-हटिया स्पेशल 1 दिसंबर 2021 से 1 मार्च 2021 तक रद्द रहेगी.
02583 हटिया-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 2 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक नहीं चलेगी.
02585 संतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल को 6 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे ने किया है.
02586 आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाछी स्पेशल का परिचालन 7 दिसंबर से 01 मार्च 2022 तक नहीं किया जाएगा
अमृतसर-टाटा स्पेशल का परिचालन 1 दिसंबर 2021 से 2 मार्च 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है.
टाटा-अमृतसर स्पेशल 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक नहीं चलेगी.
संभावित कोहरे के मद्देनजर ट्रेनों का निरस्तीकरण। pic.twitter.com/cGlWvSFdJa
— East Central Railway (@ECRlyHJP) October 3, 2021
07:24 PM IST